PhD स्कॉलर बेच रहा चिकन कबाब, अमेरिकी व्लॉगर ने वायरल कर दी इस शख्स की कहानी

चेन्नई में एक पीएचडी स्कॉलर सड़क किनारे चिकन कबाब बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा है। अमेरिकी व्लॉगर क्रिस्टोफर लुईस ने इस युवक की कहानी को अपने कैमरे में कैद किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

चेन्नई: बेरोजगारी की समस्या भारत में कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ सालों से यह एक राजनीतिक मुद्दा भी बन गया है। डिग्री लेकर पकौड़े तलने की बातें खूब वायरल हुई हैं। लेकिन इन सबसे हटकर एक अनोखी और मिसाल कायम करने वाली घटना अब सुर्खियां बटोर रही है। चेन्नई में सड़क किनारे चिकन कबाब बेच रहे एक पीएचडी स्कॉलर को एक अमेरिकी व्लॉगर ने ढूंढ निकाला है।

अमेरिका के मशहूर व्लॉगर क्रिस्टोफर लुईस ने भारत यात्रा के दौरान इस अनोखी घटना को कैमरे में कैद किया है। चेन्नई की खोज पर निकले लुईस गूगल मैप के जरिए सड़क किनारे एक चिकन कबाब की दुकान पर पहुंचे। कतारों में लगे स्ट्रीट फूड के बीच व्लॉगर गूगल मैप की मदद से इस शख्स के पास पहुंचे।

Latest Videos

 

फिर उन्होंने चिकन 65 ऑर्डर किया। कितने का है, यह पूछने पर उस शख्स ने बताया कि 100 ग्राम के 50 रुपये हैं। लुईस ने कहा कि आपकी दुकान गूगल मैप पर है, इसलिए मैं यहां आया हूं। चिकन 65 खाते हुए अमेरिकी व्लॉगर ने उस स्ट्रीट फूड बेचने वाले युवक से बातचीत की। इस दौरान युवक ने एक हैरान करने वाली बात बताई।

उसने कहा कि मैं चिकन कबाब बेचता हूं, लेकिन साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हुए हूं। इतना ही नहीं, मैं पीएचडी भी कर रहा हूं। यह सुनकर व्लॉगर ने हैरानी से पूछा, किस विषय में? युवक ने बताया कि वह बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रहा है और काम के साथ-साथ पढ़ाई भी पूरी कर रहा है। उसने बताया कि गूगल पर उसके रिसर्च पेपर, लेख और थीसिस उपलब्ध हैं। फिर उसने गूगल पर सर्च करके विदेशी व्लॉगर को दिखाया।

 

 

अमेरिकी व्लॉगर इस युवक से काफी प्रभावित हुआ। उसने कड़ी मेहनत और पढ़ाई जारी रखने के लिए युवक को शुभकामनाएं दीं। अमेरिकी व्लॉगर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna