पापा की परी की Shocking Riding, गिरी तो पीछे वाले कर दिया ये हाल

Published : Sep 07, 2024, 08:55 PM IST
driving leads

सार

तेज रफ्तार स्कूटी सवार लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बेहद रफ ड्राइविंग करती नजर आ रही है। इसके बाद जब उसका एक्सीडेंट हुआ तो वो बाइकर पर पूरा  दोष मढ़ने लगी। 

वायरल न्यूज, reckless driving leads to accident girl blames biker । सड़कों पर ज्यादातर एक्सीडेंट रैश ड्राइविंग की वजह से होते हैं । जहां जगह मिले वहीं से व्हीकल निकालने की आदत की वजह से जाम लगता है। लेकिन यंग जनरेशन हमेशा जल्दी में रहती है, इसके लिए सभी नियम कायदों को ताक में रख दिया जाता है। लड़कियों की ड्राइविंग के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, ऐसा ही एक रील इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है। इसमें एक लड़की बेहद रफ अंदाज में स्कूटी चलाते हुए नजर आ रही है। इसकी राइड को पीछे चल रहा एक बाइक राइडर अपने GoPro कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा है।

बाइकर पर मढ़ी खुद की गलती 

बाइक और मोपेड की रफ राइडिंग के वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं। इसमें ज्यादातर क्लिप तो फीमेल राइडर की होती हैं, जो बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाते हुए नजर आती हैं । इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक क्लिप में एक लड़की सड़क पर बेहद तेज रफ्तार से स्कूटी चलाती दिख रही है। एक बाइक सवार अपने हेलमेट पर लगे GoPro कैमरे से उनका वीडियो रिकॉर्ड शुरू करता है। वीडियो में ये लड़की सभी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हुए आग बढ़ती जा रही है। वो राइट हैंड का इंडीकेटर देकर लेफ्ट मुड़ती है। इसका बाद आगे जाकर वह एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है। गाड़ी से गिरते ही वह पीछे चल रहे बाइक सवार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराती है। वो इस लड़की की बाइक की चाबी भी निकाल लेती है। इस दौरान युवती की हेल्प के लिए तीन चार लड़के आ जाते हैं। वे बाइक सवार को ही दोष देने लगते हैं।

 


ये भी पढ़ें - 

Ganesh Chaturthi: बच्चे ने बनाई इतने खूबसूरत गणपति,Viral Video पर हार जाएंगे दिल



 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video