अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती 1970 के दशक में शुरू हुई, फिल्म "शोले" (1975) में दोनों ने जय और वीरू की भूमिकाएँ निभाईं। "चुपके-चुपके" (1975), "राम बलराम" (1980) और "नसीब" (1981) जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए, उनका रिश्ता 50 साल से भी ज़्यादा समय से लगातार मज़बूत हुआ है।