Dharmendra ने अमिताभ बच्चन को बताया था झूठा, जया ने हेमा मालिनी के लिए कह दी थी ये बात

Published : Nov 12, 2025, 01:08 PM IST

Amitabh Dharmendra’s friendship: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती 80 के दशक की है। शोले की रिलीज के बाद तो जय-वीरू की फ्रेंडशिप की मिसाल दी जाती थी। 50 सालों से ये अटूट रिश्ता यूं ही कायम है।हांलाकि एक बार ही मैन ने बिग बी को झूठा बता दिया था।  

PREV
16

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया, दोनों इस इंडस्ट्री के अलावा राजनीति में भी एक्टिव रहे। हालांकि इन दोनों ने तो जल्दी पॉलिटिक्स से विदाई ले ली, लेकिन दोनों की पत्नियां अभी भी राजनीति के मैदान में मौजूद हैं। 

26

सबसे अचरच की बात है कि दोनों अपोजिट पार्टी में हैं। जया बच्चन तो अक्सर सदन में बीजेपी सरकार के खिलाफ मुखर हो जाती हैं। वहीं हेमा मालिनी बीजेपी से सांसद हैं, हालांकि वे बहुत कम ही विवादों में रहती हैं।

36

यहां हम आपको उस इवेंट के बारे में बता रहे हैं, जब अपोजिट पार्टी की सांसदों ने एक दूसरे की तारीफ की थी। वहीं ये बात एक दूसरे के पतियों ने एक एंटरटेनमेंट के इवेंट में पूरी पब्लिक के बीच सबको बताई थी।

ये भी पढ़ें- 

हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

46

 यहां अमिताभ ने धर्मेंद से कहा कि यार मेरे को जया एक दिन बोल रही थी कि हेमा जी कितना काम कर लेती हैं, वो पॉलिटिक्स में हैं। हरिद्वार से सांसद हैं, सदन में आती जाती हैं। फिल्में भी कर लेती हैं। अपने डांसिंग शौक को भी जिंदा रखे हुए हैं। वे बड़े-बड़े इवेंट में नृत्य भी कर लेती हैं। ये सब कैसे संभव हो पाता है।

56

अमिताभ की बात के बाद धर्मेंद्र ने माइक लिया तो सबसे कहा कि ये देखों अमिताभ कितना झूठा है। इससे ज्यादा काम तो कोई कर ही नहीं सकता। ये पूरी फिल्म इंडस्ट्री का इंजन है। ये आगे-आगे बाकी सब इसके पीछे पीछे। इस पर यहां मौजूद हेमा मालिनी ने भी सहमति जताई।

ये भी पढ़ें-
ऑटो ड्राइवर ने दिखाया बड़ा दिल, फिर Foreigner ने दिया स्पेशल गिफ्ट

66

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती 1970 के दशक में शुरू हुई, फिल्म "शोले" (1975) में दोनों ने जय और वीरू की भूमिकाएँ निभाईं। "चुपके-चुपके" (1975), "राम बलराम" (1980) और "नसीब" (1981) जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए, उनका रिश्ता 50 साल से भी ज़्यादा समय से लगातार मज़बूत हुआ है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories