एशियाई हाथी खास प्रजाति है। ये हाथी भारत, बांग्लादेश, चीन, नेपाल, थाईलैंड और वियतनाम सहित तेरह देशों में पाए जाते हैं। ये हाथी समूहों में भोजन की तलाश करते हैं, नेतृत्व आमतौर पर वृद्ध मादा करती है। एशियाई हाथियों का रंग अन्य प्रजातियों की तुलना में हल्का होता है। उम्र बढ़ने के साथ उनका रंग फीका पड़ जाता है।