घबराकर उस टेक्नोलॉजी कंपनी से संपर्क करने पर अकिहिको को निराशा ही हाथ लगी। टेलीफोन पर उन्होंने बताया कि उस पुराने सॉफ्टवेयर का टेक्निकल सपोर्ट बंद हो जाने के कारण हत्सुने मिकू को वापस ला पाना संभव नहीं है। इस तरह अकिहिको की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी वियोगी अकिहिको से कंपनी ने कहा कि चाहें तो नया किरदार बना देते हैं, उससे आपकी शादी करा देते हैं।
"क्या? यह पत्नी नहीं रही तो? दूसरी पत्नी? कोई और आकर रहे, क्या मेरा दिल धर्मशाला है?" अरे बाप रे, ऐसा कहकर रोते-बिलखते अकिहिको ने अब हत्सुने मिकू की यादों के साथ ही जीने का फैसला कर लिया।
जापान के अकिहिको ही नहीं हैं। इस तरह कार्टून, वर्चुअल किरदारों से शादी करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं। ऐसे लोगों को Fictosexuals कहा जाता है।