
ट्रेंडिंग डेस्क : हमारे चहेते सितारे और बॉलीवुड एक्टर क्या करते हैं कैसी लाइफ स्टाइल जीते हैं, इसके बारे में फैंस सब कुछ जानना चाहते हैं और जब बात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हो, तो उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। फैंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। बिग बी भी अपने फैंस को निराश ना करते हुए अक्सर उनके साथ अपनी रूटीन लाइफ को शेयर करते रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने डिनर की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें खाने में नागिन सॉस (Naagin Sauce) बहुत पसंद है। लेकिन ये नागिन सॉस है क्या? इसकी खासियत क्या है और उसकी कीमत कितनी है इस बारे में हम आपको बताते हैं...
क्या होती है नागिन सॉस
लोगों को इसके नाम से लगता है कि यह नागिन से बनी सॉस है। लेकिन आपको बता दें कि यह एक प्योर वेजीटेरियन सॉस है, जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाती है। इसे आप ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। जब हमने इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर देखा तो 230 ग्राम नागिन 100 की कीमत 250 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद आपको महज 202 रुपये में मिलती है।
क्या है नागिन सॉस की खासियत
अमिताभ बच्चन जिस नागिन सॉस को खाना पसंद करते हैं वह कांथा बॉम्ब (Kantha Bomb) फ्लेवर की है। ये सॉस मीडियम स्पाइसी होती है। इसे भारत की सबसे टेस्टी मिर्ची यानी केरल की कंठारी मुलकु मिर्च (Kanthari Mulaku chilli) से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल खाने के साथ-साथ मैरिनेट और किसी डिश का स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। नॉगिन सॉस कांथा बॉम्ब के अलावा स्मोकी भूत और द ओरिजिनल फ्लेवर में भी मिलती है। यह सभी सॉस Halal & Kosher फ्रेंडली है जो कि रियल सब्जियों से बनाए जाते हैं। इसमें कोई भी आर्टिफिशियल कलर क्या फ्लेवर नहीं डाला जाता है।
ये भी पढ़ें- आपको भी चाहिए Katrina जैसा परफेक्ट फिगर? तो ट्राई करें ये हेल्दी स्नैक, कैट की फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की रेसिपी
Fitness Tips: करीना की फिटनेस एक्सपर्ट Rujuta Diwekar ने बताया फिट रहने के लिए 15-मिनट वर्कआउट रूटीन
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News