एलन मस्क और ट्विटर डील के बीच ये क्या बोल गए आनंद महिंद्रा, यूजर्स बोले- अब क्या होगा

दुनिया के नंबर एक अमीर शख्स एलन मस्क ने कुछ महीने पहले ट्विटर को खरीदने की पहल की, मगर यह डील बीच में ही अटक गई और विवादों में पड़ गई। अब आनंद महिंद्रा ने इस पर कमेंट किया है, जो वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 16 2022, 06:05 AM IST

मुंबई। मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दुनिया के नंबर एक अमीर आदमी एलन मस्क और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच चल रही डील और इसके अंजाम को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर कमेंट पोस्ट किया है। इस कमेंट को पढ़ने के बाद यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा, अब क्या होगा। 

बता दें कि उद्योगपति एलन मस्क और ट्विटर इंक के बीच 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण को लेकर बातचीत शुरू हुई। प्रक्रिया आगे भी बढ़ी, मगर मामला कुछ मुद्दों को लेकर बीच में ही अटक गया। ट्विटर अब इस मामले को कोर्ट में ले जा रहा है। ट्विटर ने संयुक्त राज्य अमरीका यानी यूएसए की एक कोर्ट से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को 54.20 डॉलर प्रति ट्विटर शेयर के विलय को पूरा करने का आदेश देने की अपील की है। 

Latest Videos

 

 

डील खत्म और इस तरह हुई समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी 
मस्क ने आरोप लगाया था कि फर्जी या स्पैम खातों के बारे में ट्विटर से जानकारी मांगी गई, जिसे देने में यह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट असमर्थ रही। ऐसे में यह डील खत्म कर दी गई। इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को ट्वीट में कहा, यह समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी है। ट्विटर समाचार और एक दूसरे से कनेक्टिविटी का स्रोत है। क्या इसे लाभ के लिए सूचीबद्ध और दूसरे उद्यमों की तरह चलाया जा सकता है। क्या इसे सोशल इंटरप्राइजे लिस्टेड कंपनी की तरह चलाया जा सकता है। वह भी तब जब इसमें ऐसे निदेशकों का बोर्ड प्रबंधन हो और ट्रस्टी की तरह जिम्मेदार तरीके से काम करे। 

'सर, एलन मस्क बिजनेस के नजरिए से नहीं सोचते'
महिंद्रा के ट्वीट को डेढ़ हजार से अधिक लाइक और सवा सौ से अधिक रीट्वीट मिले हैं। वहीं, यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कहा, आपने इतनी बड़ी बात बोल दी, अब क्या होगा। एक अन्य  यूजर ने लिखा, सर, आप बिजनेस के नजरिए से सोच रहे हैं। लेकिन एलन मस्क ऐसा नहीं करते। एक अन्य यूजर ने लिखा, सर, मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं और हमेशा सोचता हूं कि हम दुनियाभर में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विकसित क्यों नहीं कर सकते। जैसे, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप या लिंक्डइन ने किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर