सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आनंद महिंद्रा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस से जुड़ी एक फोटो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है, ग्रेट (ब्रूटल) ब्रिटेन। लिज ट्रस इन दिनों सुर्खियों में हैं।
मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर फनी, इंटेरेस्टिंग, इमोशनल, इंस्पायरिंग और कई बार सीरियस इश्यु पर कंटेंट, वीडियो या फोटो पोस्ट करते रहते हैं, जो उनकी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स कुछ ही पल में वायरल कर देते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके करीब एक करोड़ फॉलोअर्स हैं और यहां पोस्ट हुए ट्वीट सुर्खियों में बने रहते हैं।
वहीं, उन्होंने ताजा ट्वीट ब्रिटेन के टैबलायड न्यूज पेपर की ओर से सलाद के जरिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस की खबरों पर रिएक्शन दिया है। ब्रिटिश टैबलायड डेली स्टार ने लिज ट्रस की फोटो के बगल में एक बिना रेफ्रिजरेटेड आइसबर्ग का लाइव फीड रखा है। इस टैबलायड ने रीडर्स से सवाल किया है क्या सब्जी के सड़ने से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपनी नौकरी यानी प्रधानमंत्री का पद खो देंगी।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट को कुछ ही घंटों में लगभग साढ़े दस हजार यूजर्य ने पसंद किया है, जबकि करीब आठ सौ यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। वहीं, बहुत से यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। डेली स्टार की ओर से लगाई गई फोटो को ट्विटर पोस्ट में दिखाते हुए इस बारे में पूछा गया कि कौन सा गीला सलाद लंबे समय तक चलेगा। आनंद महिंद्रा ने लिज ट्रस बनाम लेट्स लाइव स्ट्रीम के बाारे में ट्वीट कर स्क्रीन शॉट शेयर की है। इसका कैप्शन उन्होंने लिखा, ग्रेट (ब्रूटल) ब्रिटेन यानी ग्रेट (क्रूर) ब्रिटेन।
लिज ट्रस जल्द छोड़ सकती हैं पीएम का पद
टैबलायड की ओर से यह पोस्ट तब किया गया था, जब ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने बीते शुक्रवार को केवल 38 दिनों के कार्यकाल में अपने वित्त मंत्री क्वासी क्वांटेंग को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा लिट ट्रस इस कार्यकाल में अपने कई वादे से मुकर गईं और कुछ फैसलों को पलट भी दिया, जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है। ब्रिटेन के तमाम एमपी, जिनमें कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया है, अब वे उन्हें बदलने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में दिख रही है और माना जा रहा है कि वे जल्द ही पद छोड़ देंगी।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी