Viral Video: इस्लामाबाद का रहस्यमयी शिव मंदिर ! भोलेनाथ के आंसुओं से बना जलाशय

Published : Aug 18, 2024, 11:29 AM ISTUpdated : Aug 18, 2024, 11:48 AM IST
ancient shiva temple in pakistan

सार

इस्लामाबाद के पास एक प्राचीन और भव्य शिव मंदिर है जो कई शताब्दियों पुराना प्रतीत होता है। एक विदेशी पर्यटक द्वारा शेयर किया गया वीडियो इस मंदिर की सुंदरता और आसपास के मनोरम दृश्यों को दर्शाता है।

वायरल न्यूज । पाकिस्तान के इस्लामाबाद के नजदीक एक बेहद भव्य शिव मंदिर मौजूद है। एक विदेशी टूरिस्ट ने इसका वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। मंदिर कई शताब्दी पुराना दिखाई दे रहा है। वहीं आसपास की लोकेशन किसी का भी मन मोह सकती है। इस टूरिस्ट ने मंदिर के बारे में इंफॉर्मेशन भी शेयर की है।

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद है शिव मंदिर !

रक्षा बंधन 2024 के साथ ही सावन की समाप्ति हो जाएगी । भाई- बहिन के पवित्र त्यौहार के सेलीब्रेशन के साथ ही शिव को सबसे प्रिय महीने सावन की विदाई हो जाएगी । बीते एक माह से भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। भारत में ही नहीं पड़ोसी मुल्कों में भी शिव मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ी। नेपाल में तो भगवान शंकर के अनेकों मंदिर हैं। राजधानी काठमांडू में विराजे पशुपतिनाथ के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान के प्रमुख शहर इस्लामाबाद में भगवान शिव का बेहद प्राचीन और समृद्द मंदिर मौजूद है। जलाश्य के किनारे स्थित इस टेंपल की खूबसूरती एक पल में आपका मन मोह लेगी ।

बेहद रहस्यमयी है ये मंदिर

गोसिया वोयागेरका ने खुद को ट्रेवलर बताते हुए इस्लामाबाद से 2 घंटे की दूरी पर स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर होने का दावा किया है। वे जिस तरफ कैमरा पैन करती हैं, वहीं एक भव्य मंदिर होने का प्रमाण मिलता है। दरअसल ये कटासराज मंदिर हो सकता है जो पाकिस्तान के चकवाल जिले से लगभग 40 किमी की दूरी पर है। इस टेंपल के बीचों बीच एक खूबसूरत जलाशय भी मौजूद है। जिसके बारे में ये मान्यता है कि माता सती के विछोह में भगवान शिव आंखों से गिरे आंसू से ये तालाब बना था। ऐसा कहा जाता है कि पांडवों ने भी इस जगह पर कुछ वक्त बिताया था।

 


 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गोसिया वोयागेरका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “क्या आपने कभी पाकिस्तान में हिंदू मंदिर के बारे में सुना है?” इस क्लिप 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं। पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार बताया है।

ये भी पढ़ें- 

हिमालय से 18,753 फीट से लगाई छलांग, संभलकर देखना ये Viral Video

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो