बुढ़ापे में नानू की आशिकी ! इस अदा पर हो जाएंगे फिदा, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का रोमांटिक शायरी सुनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी अदा और जोश देखकर लोग दंग रह गए हैं।

Rupesh Sahu | Published : Aug 17, 2024 4:26 PM IST / Updated: Aug 17 2024, 10:45 PM IST

वायरल डेस्क, elderly man reciting romantic shayari viral video । सोशल मीडिया पर ताऊ की शायरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें बुजुर्ग का आशिकाना अंदाज यूजर्स को भा गया है। भारत में एक से बढ़कर एक शायर और कवि हुए हैं। ज्यादातर उस उम्र में फेमस हुए जब लोग रिटायर हो जाते हैं। हालांकि मनोत मुंतसिर, कुमार विश्वास जैसे कई शायर ने मिडिल ऐज में ही स्टारडम हासिल कर लिया है। बहरहाल शायरी ऐसा शौक है जो युवाओं को ज्यादा भाता है, दरअसल आशिकी की उम्र होती है, फीमेल फ्रेंड को इम्प्रेस करना होता है। उनकी जुबान और अदाओं में शेरों-शायरी जमती भी है, लेकिन सोचिए यदि कोई उम्रदराज शख्स रोमांटिक शायरी को पूरे मूड में सुनाए तो श्रोताओं का एक्साइटमेंट दुगुना हो जाता है।

 बुजुर्ग ने सुनाई रोमांटिक शायरी

shabeeb_writer7 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक बुजु्र्ग शख्स बेहद रोमांटिक अंदाज में शायरी सुना रहे हैं। उनके आसपास कई सारे युवा मौजूद हैं, जो ताऊ के इस अंदाज को एंजॉय कर रहे हैं। सबसे पहले वे प्रेमिका को लुभाने के लिए कहते हैं, "थाली में रोटी पड़ी, पानी भरा ग्लास, जब याद तुम्हारी आती, भूख लगे ना प्यास।" इस पर खूब ताली पिटती हैं। वहीं ताऊ का उत्साह अब चरम पर पहुंचता है। वे दूसरी शायरी सुनाते हैं, "हरी-हरी डाली पर बैठी मैना, हमने समझा तोता, जब याद तुम्हारी हैआती , दिल चुपके-चुपके रोता।" इसके बाद भी ये बुजुर्ग एक के बाद एक शायरी सुनाते हैं।

Latest Videos

नेटीजन्स ने ताऊ को दिए जबरदस्त कॉमेन्ट

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक नेटीजन्स ने कहा- ये ताऊ जी मुझे अपना चेला बना लो ना प्लीज । एक फीमेल यूजर ने इस पर कॉमेन्ट किया- मैं तो ये सोच रही हूं कि जब ये यंग रहे होंगे तब दादी कैसे हैंडल करती होगी । तीसरे ने कहा - दादू लास्ट मे इमोशनल हो गए।

 



ये भी पढ़ें- 

देखते रह गए विशिष्ट अतिथि, पक्षी ने फहरा दिया तिरंगा. ये Video कर देगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ