सार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा वंदन के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। फ्लैग फहराने से पहले ही एक पक्षी आकर तिरंगा फहरा देता है, जिससे वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठते हैं।

वायरल न्यूज, 15 august 2024 bird hoists flag viral video celebration। स्वतंत्रता दिवस 2024 बत जरुर गया है, लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें 15 अगस्त के मौके पर झंडा वंदन किया जा रहा है। शुरुआता में फ्लैग को फूलों के साथ टैग करके पोल पर ऊपर चढ़ाया जाता है। यहां मौजूद विशिष्ट अतिथि तिरंगा फहराने वाली रस्सी को खींचते, इससे पहले ही एक पक्षी आता है और फ्लैग फहरा देता है। इस बीच यहां मौजूद पूरी जनता खुशी से झूमने लगती है। बच्चे क्लैपिंग करते हैं। वहीं अपना काम करके ये पक्षी उड़ जाता है। इस दौरान कोई शख्स जो वीडियो शूट कर रहा होता है, उसके कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो जाती है। ये वीडियो अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है।

 17 अगस्त को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स @shilpa_cn पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। क्लिप की शुरुआत बच्चों सहित कुछ लोग झंडा वंदन के लिए तैयार दिखते हैं।

 

 

नेटीजन्स बोले- देशभक्त पक्षी

जैसे ही झंडा पोल के टॉप पर पहुंचता है, हर कोई ऊपर देखने लगता है। उसी समय, एक पक्षी झंडे की ओर उड़ता हुआ आता है, जो उस रस्सी को खींचता है, जिसमें फूल लपेटे हुए थे। इसके बाद तिरंगा हवा में लहराने लगता है। शिल्पा नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया,"एक पक्षी कहीं से आया और उसे उड़ा दिया!!" वीडियो पर रिएक्ट देते हुए एक यूजर ने लिखा, "पक्षी में देशभक्ति की भावना कूट कूटकर भरी है।" एक दूसरे ने कॉमेन्ट किया, “यह एक बेहद आश्चर्यभरा मौका है। ये सब सपने की तरह लगता है। एक शख्स ने कहा-  लगता है किसी देशभक्त का पुनर्जन्म हुआ है । 

ये भी पढ़ें- 

Education फीस ने Real Estate को पीछे छोड़ा ? LKG फीस पर उठे सवाल