कमरे में बंद कर जूनियर छात्रों की पिटाई, रैगिंग का Video हुआ वायरल

आंध्र प्रदेश के श्री सुब्बाराय और नारायण कॉलेज में रैगिंग का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सीनियर्स, जूनियर छात्रों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इसमें 6 आरोपियों की पहचान की गई और एक को गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क, andhra pradesh college ragging video goes viral : आंध्र प्रदेश के श्री सुब्बाराय और नारायण कॉलेज में छात्रों पर रैगिंग का चौंकाने वाले मामला सामने आया है। इसकी क्लिप ऑनलाइन वायरल होने के बाद छह आरोपियों की पहचान की गई है। इसमें से एक को गिरफ्तार किया गया है । 'रैगिंग' के नाम पर की गई इस खौफनाक वारदात से छात्रों में डर का माहौल है । 

सीनियर्स ने कमरा बंद करके की छात्रों की पिटाई

Latest Videos

कॉलेज, स्कूलों में रैगिंग पर बहुत सख्त नियम हैं। बावजूद इसके कुछ जगहों पर छात्र गुंडागर्दी पर उतारू हैं। आंध्र प्रदेश के श्री सुब्बाराय और नारायण कॉलेज के हॉस्टल की रैंगिंग की घटना किसी को भी परेशना कर सकती है। यहां कुछ सीनियर्स ने छात्रावास में रहने वाले जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई की है ।

विचलित कर सकता है पिटाई का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक कमरे में छड़ी लिए कुछ लड़के वहशियाना अंदाज में नज़र आ रहे हैं। वे एक-एक करके जूनियर छात्रों को अंदर बुलाते हैं, फिर गद्दे पर लेटने के लिए कहते हैं. इसके बाद चार से पांच लड़के उसे छड़ी से पीटते हैं। इस दौरान एक लड़का वीडियो भी बनाता दिख रहा है । जूनियर छात्र बचने की, छोड़ देने की गुहार भी लगा रहे हैं लेकिन इसका कोई असर इन सीनियर्स पर नहीं पड़ता है। हॉस्टल के जिस कमरे के बाहर भी कुछ आरोपी छात्र मौजूद दिखते हैं, जो एक-एक करके जूनियर को कमरे में भेज रहे हैं।

 

 

वायरल वीडियो पर शुरु हुई सियासत

पुलिस का कहना है कि घटना फरवरी में हुई थी लेकिन वीडियो अब सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। वहीं इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है। YSRCP  ने एक वीडियो क्लिप एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया। पार्टी ने गृह मंत्री अनिता वंगालपुडी को टैग करते हुए कहा, "ये है हमारे प्रदेश में कानून, व्यवस्था के हालात।"

वहीं आंध्र प्रदेश के होम मिनिस्टर ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह घटना तब हुई थी जब YSRCP सत्ता में थी। टीडीपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जून में सरकार बनाई।

ये भी पढ़ें -

सावन में झूमकर नाची लड़की, रील देख बोले लोग- दिल है तो बच्चा है जी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts