सावन में झूमकर नाची लड़की, रील देख बोले लोग- दिल है तो बच्चा है जी

Published : Jul 25, 2024, 04:32 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 07:44 PM IST
Koi Ladki Hai in rain DANCE

सार

इंस्टाग्राम पर @panktipathak25 द्वारा शेयर किए गए  एक डांस  वीडियो में  पंक्ति 'कोई लड़की है' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनके स्टेप बेहद लुभावने हैं, जो रील लवर्स को खूब पसंद आ रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क, girl dance video goes viral in sawan season। सावन की हरियाली हर मन में उमंग और उत्साह भर देता है। इस मौसम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की खुलकर बच्चों की तरह डांस कर रही है । कोई लड़की है..पर उसका नृत्य रील लवर्स को पसंद आ रहा है। panktipathak25 के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में वे कोई लड़की है गाने पर डांस करती दिख रही हैं।

दिल तो पागल है का गाना है सुपरहिट

जब रेन सॉन्ग और डांस की बात आती है तो साल 1997 में शाहरुख खान, अक्षय कुमार माधुरी दीक्षित की मूवी ‘दिल तो पागल है’ का गाना 'कोई लड़की है जब वो हंसती है बारिश होती...'  बेहद पसंदीदा सॉन्ग है। ये गाना सुपरहिट हुआ था। आज भी सावन-भादों में ये गाना खूब सुना जाता है। वहीं इंस्टाग्राम यूजर पंक्ति पाठक ने इसे रिक्रिएट करके रील लवर्स को एक फ्रेसनेस का अहसास कराया है। 

यूजर्स को बेहद पसंद आया pankti pathak का अंदाज़

इंस्टाग्राम यूजर @pankti pathak25 ने अपने अकाउंट पर अपनी ये रील शेयर की है। हालांकि इससे पहले भी वो कई वीडियो बना चुकी हैं। लेकिन लेटेस्ट क्लिप ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसमें उनकी अदाएं किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। सलवार सूट में उनके नेचुरल डांस स्टेप ने सोशल मीडिया यूजर्स का मन मोह लिया है। वहीं नेटीजन्स ने इस पर अपनी फीलिंग्स भी बयां की है। एक शख्स ने लिखा- वाकई कमाल कर दिया।

 

 

इससे पहले भी पंक्ति पाठक कई रील बना चुकी हैं, जो लोगों को पसंद आई हैं । हाल ही में उन्होंने बारिश सॉन्ग पर एक वीडियो बनाया था। इसमें कई सारी लड़कियां गुरू फिल्म के गाने बरसो रे मेघा पर डांस परफॉर्म करती दिख रही हैं। 

 

ये भी पढ़ें- 

रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर की ऐसे हुई मौत, हादसा या साजिश, उठ रहे सवाल

 

PREV

Recommended Stories

132 रु के लिए युवती का ड्रामा? वायरल वीडियो में देखें महिला पैसेंजर की दादागिरी
चाकू अड़ाकर महिला को लूटने आए थे लुटेरे-उल्टा पड़ गया दांव, Watch Video