रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर की ऐसे हुई मौत, हादसा या साजिश, उठ रहे सवाल

Published : Jul 25, 2024, 01:32 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 01:50 PM IST
Russia Most Beautiful Biker Tatyana Ozolina

सार

तुर्किये में रोड एक्सीडेंट में "रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर" Tatyana Ozolina की मौत हो गई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बाइकर MotoTanya अपनी red BMW बाइक चला रही थीं, जब उन्हें दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मारी। पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग डेस्क, Russia most beautiful biker tatyana ozolina dies in accident in turkey । तुर्किये में 38 साल की बेहद फेमस महिला बाइकर की एक्सीडेट में मौत हो गई है। उन्हें  "रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर" ( Russia's Most Beautiful Biker ) कहा जाता था। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाइक चलाने की शौकीन थी, लेकिन रोड एक्सीडेंट में उन्होंने जान गवां दी।

MotoTanya के नाम से सोशल मीडिया पर बनाई पहचान

तुर्किये टुडे के मुताबिक, तात्याना ओज़ोलिना (Tatyana Ozolina) जिन्हें सोशल मीडिया पर "मोटोटान्या" ( MotoTanya ) के नाम से जाना जाता है। वे मुगला से बोडरम के लिए निकलीं थीं। इस दौरान वे अपनी  बीएमडब्ल्यू S1000RR 2015 चला रहीं थीं। मिलास के नज़दीक उन्होंने अपनी मोटर बाइक से कंट्रोल खो दिया और एक ट्रक से टकरा गई। उनके साथी तत्काल हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

 

 

 

ग्रुप में चल रहे थे कई बाइक सवार

इस सफर में उनके साथ चल रहे एक तुर्किये बाइकर ओनूर ओबुत को भी इस एक्क्सीडेंट में गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन उनकी जान को अब खतरा नहीं है। वे अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद तीसरा बाइक सवार एकदम सेफ है। उसने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

 

 

 

दूसरे ग्रुप के बाइक सवार ने मारी टक्कर

द सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओज़ोलिना की बाइक को एक दूसरे ग्रुप के बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से उन्हें अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, लेकिन वे अपनी बाइक पर कंट्रोल हासिल नहीं कर सकी और एक ट्रक से टकरा गईं। ओज़ोलिना के साथियों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 
पुलिस अब इस शख्स से पूछताछ में जुटी है, जिसने उन्हें टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट की असल  क्या वजह थी, ट्रेंड बाइक सवार कैसे आपस में ही टकरा गए, ऐसे कई सवाल  फैंस  के मन में हैं । इसका पता तो जांच के बाद ही चलेगा, लेकिन उनका 13 साल का बेटा अब बिल्कुल अकेला हो गया है। 

ये भी पढ़ें - 

Food Order करने वाले ने देखी डिलीवरी बॉय की ये हरकत, टोकने पर मिली धमकी

 

PREV

Recommended Stories

पानीपूरी वाले ने क्यों लगाया 'लड़के अलाउड नहीं' का बोर्ड? गदगद हो गईं लड़कियां
कर्मचारी का दर्द वायरलः बॉस बोला- तुम्हारी बीमारी सिर्फ वीकऑफ के दिन आनी चाहिए, सिक लीव कैंसल