नोएडा के बिजनेसमैन अमन बीरेंद्र जायसवाल ने Ola Foods के जरिए ऑर्डर किया, लेकिन जब वे डिलीवरी बॉय की लोकेशन पर पहुंचे तो पाया कि वह उनके फ्रेंच फ्राई खा रहा था। सवाल करने पर डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को धमकाया दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, noida food delivery boy eats customers order । नोएडा में एक फूड डिलीवरी वाले की कारस्तानी सामने आई है । जहां वो ऑर्डर करने वाले का खाना हजम कर गया । इस दौरान कस्टमर भी पहुंच गया। इसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक शुरु हो गई। जिस पर डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर करने वाले को ही धमका दिया।
कस्टमर से उलझ गया डिलीवरी बॉय
नोएडा के एक बिजनेसमैन अमन बीरेंद्र जायसवाल ने ओला के जरिए फूड का ऑर्डर दिया था। लेकिन जब वो ऑनलाइन ऐप के जरिए डिलीवरी बॉय की लोकेशन पर पहुंचे तो भौंचक्के रह गए। दरअसल ये लड़का बाइक पर बैठकर उनका मंगाया खाना खा रहा था। इसके बाद बीरेंद्र ने उससे सवाल किया तो वो लड़ने पर उतारू हो गया ।
ऑर्डर करने वाले शेयर किया बेड एक्सपीरियंस
बीरेंद जायसवाल के बताए मुताबिक उन्होंने अपने लिए फ्रेंच फ्राइज़ का ऑर्डर किया था। इसके बाद जब फू़ड डिलीवरी बॉय का कॉल आया तो उसने 10 रुपए एक्सट्रा पेमेंट की बात कही थी, जिसे थोड़ी ना नुकुर के बाद उन्होंने मान लिया । जब 45 मिनट तक ये डिलीवरी बॉय नहीं आया तो ओला फूड कस्टमर ने उसकी लोकेशन लेने के लिए निकले, जब वो पास के ही पार्किंग एरिया में पहुंचे तो देखा कि ओला फूड डिलीवरी बॉय मजे से उनका ऑर्डर चट कर रहा है। इसपर सवाल करने पर ये शख्स बोला- 'हां तो करते रहो जो करना है।' इसके बाद उन्होंने कहा कि यह तो उनका ऑर्डर किया फूड है, इस पर बड़ी ही बेशर्मी के साथ इस लड़के ने कहा, ' तो क्या करूं।' सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
डिलीवरी बॉय की बढ़ती जा रहीं मनमानियां
ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवरी का चलन जरुर बढ़ा है। लेकिन इसमें कई खामियां भी हैं। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें एक विदेशी महिला एमी ने Uber Eats पर फूड ऑर्डर किया था। जिस पर डिलीवरी बॉय बिना किसी डोर बेल बजाए घर के अंदर आ गया । पूछने पर फूड रखकर चला गया । इससे ये महिला बेहद डर गई थी।
विदेशी महिला एमी ने ये किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो के जरिए फूड डिलीवरी बॉय की सच्चाई बताई थी ।
ये भी पढ़ें -
Video: इंडियन हेल्थ सिस्टम को देख चौंक गई अमेरिकी टूरिस्ट,कहा-''विश्वास नहीं...'