
वायरल न्यूज, pet cow shows love human baby viral video । पालतू जानवर घर के मेंबर की तरह ही होते हैं। वे भी इस हर एक्टिविटी में पार्ठीसिपेट करते हैं। खुशी में झूमते हैं तो दुख के समय आंसू बहाते हैं। लेकिन यहां जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। उसके बारे में तो शायद आपने शायद ही देखा सुना हो। पालतू गाय अक्सर अपने मालिक की प्रिय और वफादार होती है, वो दिनभर कहीं भी घूमे लेकिन शाम ढलते ही अपने ठीहे पर आ जाती है। वो इंसानी बच्चों के साथ उतना ही दुलार करती है, जितना वो अपने बच्चों के साथ करती है। एक नवजात बच्चे के साथ गाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसका वात्सल्य भाव देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे।
गाय ने बच्चे को किया अपने बछड़े की तरह प्यार
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है, Today’s most beautiful video । इसमें एक भूरे कलर की गाय अपनी सार ( गाय बांधने की जगह ) में बंधी हुई है। इसके पास कपड़े के बिछौने में एक नवजात अठखेलियां कर रहा है। इस दौरान गाय कपड़ा समेत उसे खींचकर दुलार कर रही हैं। वहीं बच्चे की मां उसे वापस अपनी तरफ खींच लेती है। लेकिन गाय एक बार उसे अपनी तरफ खींचकर प्यार करने लगती है। इस दौरान वो जिस तरह अपने बछड़े को दुलारती है, ठीक वैसे ही इंसान के बच्चे को भी प्यार करती दिख रही है।
तेजी से वारल हो रहा वीडियो
"ज़िन्दगी गुलज़ार है!" के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 16 सेकंड की क्लिप परर सैकड़ों लोगों ने रिएक्ट किया है । एक यूजर ने कहा- इसीलिए हम हिंदू गाय को माता कहते हैं।। वही एक यूजर ने बच्चे को लेकर चिंता जताते हुए कहा, कतई दिमाग नहीं है क्या, बच्चे के ऊपर पैर रख देगी । वहीं दूसरे नेटीजन्स ने कहा- जय गौ माता का नारा दिया है।
गाय एक सीधा- सरल जानवर है, हिंदू मान्यताओं में इसे माता माना जाता है। वहीं बच्चों को भी गाय खूब दुलार करती है। यदि कोई इसके गले में हाथ फेरे तो फिर ये भी उसे अपना वात्सल्य देती है।
ये भी पढ़ें-
खतरनाक रील्स बनाने महिला ने बच्चे के साथ किया क्रूरता भरा काम, वीडियो वायरल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News