सार

वायरल वीडियो में एक महिला बच्चे को गोद में लिए कुएँ के किनारे रील्स बना रही है. बच्चे की सुरक्षा को नज़रअंदाज़ करते हुए महिला का यह कृत्य सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहा है.

रील्स बनाकर वायरल होने के लिए लोग अक्सर खतरनाक रास्ते अपनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुएँ के किनारे बैठकर बच्चे को गोद में लिए एक महिला का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना का शिकार हो रहा है. 

वीडियो में एक महिला गाने पर होंठ हिलाते हुए अभिनय कर रही है. वह बच्चे को सिर्फ एक हाथ से पकड़े हुए है. महिला बच्चे को कुएँ के ऊपर हवा में उठाकर गाने पर अभिनय करती है और बच्चे को बार-बार अपने हाथों में उठाती-रखती है. बच्चा हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा है. डर के मारे बच्चा अपने पैर भी पटक रहा है. 

'पिता से ज़्यादा माँ ही बच्चे को प्यार कर सकती है, ऐसा परिवार न्यायालय भी कहता है' यह कहते हुए वीडियो शेयर करने वाले ने व्यंग्य किया है. हालाँकि, वीडियो में दिख रही महिला कौन है, यह स्पष्ट नहीं है. यह भी पक्का नहीं है कि बच्चा उसी महिला का है या नहीं. फिर भी, लापरवाही और अनावश्यक रूप से बनाया गया यह अर्थहीन वीडियो सोशल मीडिया पर आलोचना का पात्र बन गया है. कुछ लोगों ने बच्चे की जान जोखिम में डालने के लिए महिला को गिरफ्तार करने की मांग की है. वीडियो पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि महिला का मानसिक इलाज कराया जाना चाहिए.