
चेन्नई। दुनियाभर में सफल और मशहूर तमिल फिल्म आरआरआर (RRR) के लोकप्रिय गाने 'नातू-नातू' के बोल और इसके एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस स्टेप्स से दर्शकों को पहले ही मंत्रमुंग्ध कर चुके हैं। अलग-अलग अंदाज में पांवों की थिरकन ने युवाओं के दिल में खास जगह बनाई है। कई लोग अक्सर एसएस राजमौली के गानों की इन कठिन स्टेप्स को फॉलो करते भी देखे जा सकते हैं।
यह शानदार गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर धमाल मचा रहा है। इस बार जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी ने नहीं बल्कि, दो बहनों की जोड़ी जिनका नाम अंतरा और अंकिता नंदी है, की जोड़ी ने वीडियो बनाकर इस गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इन दोनों बहनों ने यूट्यूब इंडिया का अप्रुवल भी हासिल कर लिया है।
यू ट्यूब इंडिया की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो क्लिप को कैप्शन दिया गया है, परफेक्ट नातू-नातू कवर नॉट एक्सी। इस क्लिप में अंतरा ड्रम बजाती दिख रही है, जबकि उनकी बहन अंकिता भी इसमें शामिल हो जाती है। इस वीडियो में वे सिर्फ डांस करती नहीं दिख रहीं बल्कि, हू-ब-हू मुख्य गाने की तर्ज पर ड्रम और दूसरे इंस्ट्रुमेंट्स भी बजा रही हैं।
दोनों बहनों ने आरआरआरर मूवी के गाने की हू-ब-हू नकल की
म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट्स पर भी उनके हाथ बिल्कुल किसी सधे हुए कलाकार की तरह चल रहे हैं। वे खुद ही गाना भी गा रही हैं और खुद ही बाजा भी बजा रही हैं। इसके अलावा दोनों के फेस एक्सप्रेशन भी शानदार हैं और यही चीज इस वीडियो क्लिप को बेहद उम्दा बना रही है। इसमें दोनों बहनें सफेद शर्ट और वाइड लेग पैंट पहने दिख रही हैं। यूजर्स इनके स्टेप्स की काफी तारीफ कर रहे हैं। दोनों बहनों के इस अद्भुत और शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ लाख बार देखा गया है, जबकि लगभग साढ़े नौ हजार यूजर्स ने इसे पसंद किया है। यू-ट्यूब इंडिया के इस पोस्ट पर खुद अंकिता ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, इस शेयर के लिए एक टन धन्यवाद। दोनों बहनें पहले भी कई और गानों पर अपनी परफॉरमेंस दे चुकी हैं।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली