गजब हैं Apple iPhone-14 के फीचर्स, इमरजेंसी में सेटेलाइट के जरिए एंबुलेंस, पुलिस और सेना की मदद मांग सकेंगे

कंपनी iPhone 14 के तीन मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बिक्री आगामी 16 सितंबर से करने जा रही है, जबकि iPhone 14 Plus की बिक्री अगले महीने 7 अक्टूबर से होगी। इमरजेंसी में सेटेलाइट की मदद से एंबुलेंस, पुलिस और यहां तक कि सेना की मदद भी मांग सकेंगे।

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 09 2022, 07:39 AM IST

टेक डेस्क। एप्पल आईफोन-14 (Apple iPhone 14) को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus में ए15 चिपसेट दिया है। हालांकि, यह iPhone 13 सीरीज फोन में भी है। वहीं, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro max को नए चिपसेट ए16 बायोनिक के साथ लॉन्च किया है। 

आईफोन- 14 सीरीज में कंपनी ने जिन चार मॉडल को लॉन्च किया है उनकी शुरुआती कीमत करीब 80 हजार से शुरू है। भारतीय बाजार में आईफोन- 14 (iPhone 14) की कीमत 79 हजार 900 रुपए , आईफोन- 14 प्लस (iPhone 14 Plus) की कीमत 89 हजार रुपए, आईफोन- 14 प्रो (iPhone 14 Pro) की कीमत एक लाख 29 हजार 900 रुपए और आईफोन- 14 मैक्स (iPhone 14 Pro Max) की कीमत एक लाख 39 हजार 900 रुपए रखी गई है। 

फ्लैश एज पिछली सीरीज यानी iPhone 13 की तरह

बता दें कि कंपनी iPhone 14 के तीन मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बिक्री आगामी 16 सितंबर से करने जा रही है, जबकि iPhone 14 Plus की बिक्री अगले महीने 7 अक्टूबर से होगी। कंपनी ने iPhone 14 के रेगुलर मॉडल की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कैमरा सेटअप और फ्लैश एज पिछली सीरीज यानी iPhone 13 की तरह ही है। वैसे, पहली बार कंपनी ने दो मॉडल को पुराने चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है। 

iPhone 14 pro और iPhone 14 Pro max के नॉच में बदलाव

इसके अलावा, कंपनी ने iPhone 14 pro और iPhone 14 Pro max के नॉच में बदलाव में किया है। iPhone pro मॉडल के नॉच को इससे पहले 2017 में बदला गया था। इसके अलावा, कंपनी ने इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए सेटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर भी नए फोन में दिया है। इससे आप इमरजेंसी में सेटेलाइट की मदद से एंबुलेंस, पुलिस और यहां तक कि सेना की मदद भी मांग सकेंगे। हालांकि, इसकी शुरुआत अमरीका और कनाडा से हो रही है। iPhone 14 में यह फीचर दो साल के मुफ्त रहेगा। इसके बाद यह चार्जेबल होगा। भारत में यह फीचर नहीं दिया जा रहा। 

टेक में खबरें और भी  हैं

एप्पल ने iPhone-14 लॉन्च करने के बाद कई सीरीज के दाम घटाए, जानिए अब कितने में मिल रहा iPhone-13 और iPhone-12

कार में चार्ज करना चाहते हैं लैपटॉप.. अपनाइए ये आसान तरीके, अब सफर के दौरान भी कर सकेंगे काम

Share this article
click me!