पश्चिम बंगाल के गांव का अरमान मलिक बना सोशल मीडिया स्टार, जानें कैसे

पश्चिम बंगाल के गांव का का रहने वाले अरमान मलिक के जीवन में सोशल मीडिया ने बदलाव ला दिया। सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने के साथ अब वह फेमस कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाना जाता है।  

ट्रेंडिंग न्यूज। पश्चिम बंगाल के गांव का का रहने वाले अरमान मलिक के जीवन में सोशल मीडिया ने बदलाव ला दिया। सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने के साथ अब वह फेमस कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाना जाता है। उसके लाखों फैंस हो गए हैं और अच्छे व्यूज के कारण आमदनी भी अच्छी हो रही है। अरमान के मजेदार शॉर्ट वीडियो को काफी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो ने बदली जिंदगी
अरमान ने अपनी जिंगगी में काफी संघर्ष किया है। वह पश्चिम बंगाल के बमनपुकर गांव का रहने वाला है। आर्थिक रूप से भी उसकी हालत बहुत ठीक नहीं थी लेकिन भारत में बढ़ते शॉर्ट वीडियो के चलन और उसके अपने टैलेंट ने आज उसके हालात बदल दिए हैं। उसने पहले सोशल मीडिया पर अपने कुछ वीडियो डाले जिसे लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया, लेकिन बाद में सफलता मिली।

Latest Videos

लोगों ने मजेदार शॉर्ट वीडियो पसंद किया
अरमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार शॉर्ट कॉमेडी वीडियो डालने शुरू किए जिसपर जबरदस्त लाइक और कमेंट आने शुरू हो गए। अरमान के हजारों फॉलोवर्स हो गए और वह सोशल मीडिया पर छा गया। अधिक व्यूज मिलने से उसकी आमदनी भी होने लगी जिससे घर की आर्थिक तंगी भी दूर हो गई। 

पढ़ें नेशनल कंटेंट क्रिएटर्स अवॉर्ड से 23 लोग हुए सम्मानित: पीएम मोदी ने कहा-देश आपको बड़ी आशा से देख रहा...

कंटेंट क्रिएटर बनने की कैसे सोची
अरमान का कहना है कि आजकर सोशल मीडिया का जमाना है। अक्सर मोबाइल पर रील देखते हुए मन में आता था कि मैं भी शॉर्ट वीडियो बनाकर डालूं शायद किस्मत चमक जाए लेकिन फिर छोड़ देता था। फिर सोचा हर्ज क्या है अगर सफलता नहीं मिली तो भी हर्ज नहीं। आज की तारीख में मुझे मेरे वीडियो से अच्छे पैसे मिल रहे हैं। 

वीडियो में चेहरे के एक्सप्रेशन और कंटेंट पर जोर
वीडियो में चेहरे के एक्सप्रेशन सबसे जरूरी होता है। कॉमेडी वीडियो में आपके चेहरे के हावभाव ऐसे होने चाहिए जिसे देखकर लोगों को अपने आप हंसी आए। इसके साथ ही वीडियो का टॉपिक अच्छा होना चाहिए।  घिसे पिटे टॉपिक लोग देखना पसंद नहीं करते। उनके साइलेंट वीडियो में सिर्फ वही नहीं बल्कि उनका 6 साल का बेटा भी शामिल रहता है।

इस लिंक पर क्लिक कर देखें अमन के शॉर्ट वीडियो

https://share.myjosh.in/profile/5fb2b990-e044-420d-b744-57ed0bb1347d

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts