क्या सब्जी खरीदते समय आप भी करते हैं ये गलती, ऐसी चालाकी देखकर रह जाएंगे दंग

ताजी सब्जी खरीदते समय सावधान रहें, क्योंकि कुछ बेईमान विक्रेता आपको धोखा दे सकते हैं। वायरल वीडियो में एक सब्जी विक्रेता ग्राहक को चालाकी से घटिया सब्जी थमा देता है।

वायरल डेस्क, vegetable seller cheating viral video buying fresh vegetables । रोजमर्रा की जरुरतों में सब्जी सबसे अहम है। हेल्दी रहने के लिए हमें हर दिन ताजी सब्जी खानी चाहिए। अक्सर घरों में ऐसा किया भी जाता है। लोग आसपास की दुकानों से परचेस करते हैं। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि जो फ्रेश सब्जी आपने देखभाल कर खरीदी है। एक-एक फल छांटकर अपनी टोकरी में रखा है। वहीं सब्जी आप घर भी ले जा रहे हैं। यदि आप इसमें श्योर हैं तो आपको इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो को जरुर देखना चाहिए।

सब्जी खरीदते समय नजर हटी-दुर्घटना घटी 

Latest Videos

बेइमानी हर जगह है, कहीं नजर आ जाती है, कहीं इस पर पर्दा डाल दिया जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स पूरे मनोयोग से अपने लिए अच्छी-अच्छी सब्जियां चुनकर पॉलिथिन में रख रहा है। वो इसकी ठीक से तुलवाता है। इस समय तक दुकानदार भी ग्राहक की हर बात मानते हुए उसे बेहतर फल चुनने दे रहा है। हालांकि असली खेल होना अभी बाकि है।

सब्जी विक्रेता की चालाकी हुई उजागर

खरीरदार जब अपने लिए बेहतर फल चुनकर दुकानदार को तौलने के लिए देता है। इस बीच ये बेजीटेबल सेलर तुलाई के बाद बड़ी ही चालाकी से सब्जी का पैकेट बदल देता है। वो उतनी तौल की सब्जी का पैकेट पहले से अपने पास रखता है। ग्राहक जब पैसा देने के लिए अपना ध्यान यहां से हटाता है तो सेलर चालाकी से पैकेट बदल देता है। ये पूरा माजरा पीछे खड़ा एक शख्स अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लेता है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप खूब धूम मचा रही है। एक शख्स ने लिखा- भाई वो टमाटर खरीद रहा, वैसे भी ये तो इस समय अमीरों की सब्जी बन गई है। इतनी बेइमानी तो चलती है। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- ये तो बहुत गलत बात है। 
 
 


ये भी पढ़ें- 

शर्मनाक ! लहंगा, ब्रा पहन प्लेटफॉर्म पर युवक का अश्लील डांस, Video Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?