Stephen Hawking Death Anniversary: मानव जीवन का अंत कर सकती है ये तकनीक, मौत से पहले बोल गए थे स्टीफन हॉकिंग

Published : Mar 13, 2023, 07:20 PM IST

महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग पांच साल पहले यानी 14 मार्च 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। हॉकिंग ने ब्लैक होल, बिग बैंग थ्योरी समेत कई सिद्धांतों को समझाया साथ ही मृत्यु से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरों के बारे में भी चेताया था

PREV
15

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीकी विकास के साथ अब हर चीज में इसे जोड़ने की कोशिश जा रही है। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि यह जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाता है, जो काफी हद तक सही भी है पर सालों पहले महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने AI और भविष्य में इससे उत्पन्न होने वाले खतरे को लेकर चेता दिया था। उन्होंने कहा था कि Artificial Intelligence को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।

25

स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भरता मानव जीवन के अंत का कारण भी बन सकती है। उन्होंने रोबोट्स, हथियारों व अन्य तकनीकों में इस्तेमाल की जाने AI तकनीक को लेकर बेहद सतर्क रहने के लिए कहा था।

35

स्टीफन ने कहा था कि एक दौर ऐसा आएगा जब ज्यादातर जगहों पर मशीनें इंसानों की जगह ले लेंगी और वह अगर इतनी बुद्धिमान हो गईं कि सोचने या खुद निर्णय लेने लगीं तो कयामत आ जाएगी। उन्होंने कहा था कि मुझे डर है कि ऐसे में मशीनें इंसानों की दुश्मन बन सकती हैं।

45

2016 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर भी हॉकिंग ने कहा था कि Artificial Intelligence मानवता का या तो सबसे अच्छा आविष्कार साबित होगा या सबसे बुरा।

55

बता दें कि स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल के कई राज भी दुनिया के सामने लाए थे। उन्होंने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम: फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स (1988)’ में अंतरिक्ष के कई राज खोले थे।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories