
Arunachal kids singing Vande Mataram: अरुणाचल प्रदेश पर चीन ने एक बार फिर अपना दावा ठोंका है। भारत ने इसके खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है। इस पर किसी का दावा से कोई ठोंकने का कोई मतलब नहीं है। वहीं इसी बीच राज्य के स्कूलों से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो चीन के दावों को करारा जवाब दे रहा है। इस वीडियो में हजारों बच्चे एक साथ 'वंदे मातरम' गाते नजर आ रहे हैं, जो देशभक्ति की लहर पैदा कर रहा है।
चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताता रहा है, जिसे वो 'जांगनान' कहता है। हाल ही में शंघाई एयरपोर्ट पर एक महिला को हिरासत में लिया अरुणाचल में जन्मी महिला प्रेमा वांगजॉम थोंगडोक को हिरासत में लेकर उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। चीनी अधिकारियों का कहना है कि उसका पासपोर्ट है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया। स्पोकपर्सन णधीर जायस्वाल ने साफ कहा, "अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है, चीन का कोई दावा इसे नहीं बदल सकता।"
इधर, अरुणाचल के स्कूलों में 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर बड़े लेवल पर कार्यक्रम हुए। तवांग के मिडिल स्कूल मुक्तुर में छोटे बच्चे जोर-जोर से वंदे मातरम गाना गाते दिखे। पापुम पारे जिले के 137 केंद्रों पर, लोहित, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी और अबोतानी विद्या निकेतन में सैकड़ों छात्रों ने choral singing किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जहां बच्चे एक स्वर में राष्ट्रगान गाते हुए देशभक्ति दिखा रहे हैं।
ये वीडियो चीन को क्लियर मैसेज दे रहे हैं कि अरुणाचल के लोग भारतीय हैं और मां भारती पर उनका अटूट प्रेम है। स्कूलों में राष्ट्रभक्ति का ये प्रदर्शन न केवल एकजुटता दिखाता है, बल्कि सीमा विवाद के बीच मजबूत संकल्प भी। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे आयोजन सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News