इस आर्टिस्ट के दिमाग का जवाब नहीं, 200 रुपए के बर्गर से कमाए 5 लाख रुपए, जानिए कौन सी लगाई ट्रिक

आस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट मैथ्यू ग्रिफिन की एक कलाकृति इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। इस कलाकृति का आइडिया उन्हें दो सौ रुपए के बर्गर से आया, जिससे उन्होंने पांच लाख रुपए तक कमा लिए। हालांकि, कई यूजर इसके लिए उनकी आलोचना भी कर रहे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2022 6:03 AM IST / Updated: Aug 03 2022, 12:06 PM IST

सिडनी (आस्ट्रेलिया)। एक आस्ट्रेलियन आर्टिस्ट की अजीबो-गरीब कलाकृति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस आर्टिस्ट ने मशहूर जंक फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के चीज बर्गर से अचार का टुकड़ा निकालकर न्यूजीलैंड की एक आर्ट गैलरी की छत पर फेंकने वाली विचित्र कलाकृति को काफी महंगे दाम पर बेच दिया है। यूजर्स इस आर्ट और आर्टिस्ट के कारनामे को जानकर हैरान हैं। 

यह हैरतअंगेज कारनामा आस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट मैथ्यू ग्रिफिन ने किया है। उनकी इस कलाकृति का नाम पिकल्स (अचार) है। यह दस हजार न्यूजीलैंड डॉलर यानी करीब पांच लाख रुपए में बेची जा रही, जबकि इस पर खर्च सिर्फ चार न्यूजीलैंड डॉलर यानी दो सौ रुपए आया। दरअसल, मैथ्यू ने दो सौ रुपए में खरीदे गए मैकडॉनल्ड्स के चीज बर्गर के अचार के टुकड़े से आए आइडिया पर इस आर्ट को तैयार किया है। 

Latest Videos

 

 

 

यह आर्ट आस्ट्रेलिया में सिडनी के माइकल लेट गैलरी में प्रदर्शित की गई है। यह ऑकलैंड में उनके द्वारा बनाई गई चार कलाकृतियों में से एक है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस कलाकृति की तस्वीर में सॉस मिले हुए अचार को छत से चिपका हुआ दिखाया गया है। यह चीर्ज बर्गर में था, जो किसी तरह निकलकर छत से चिपक गया। फोटो शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रही है। यूजर्स ने इसे शानदार प्रतिभा बताते हुए मैथ्यू के दिमाग की तारीफ की है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे मूर्खतापूर्ण करार दिया है। 

यह बेवकूफी है.. लगता है कला मर चुकी है 
एक यूजर ने लिखा, यह अब तक कि मैंने सबसे अच्छी आर्ट  देखी है। ऐसी कला मैंने पहले कभी नहीं देखी। दूसरे यूजर ने लिखा, बेवकूफी और बेकार, लगता है कला मर चुकी है। एक अन्य यूजर ने कहा, जब मैं छोटा था, तब मैकडॉनल्ड्स रेस्त्रां में ऐसा करने पर मुझे गार्ड्स ने बाहर निकाल दिया था और अब यह कला हो गई। वहीं, सिडनी में फाइन आर्ट्स के डायरेक्टर रेयान मूर ने कहा, काम के बीच ऐसे मजाकिया कलाकृतियों को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। यह ठीक है, क्योंकि यह अलग है और मजेदार भी। बता दें कि  रेयान मूर आर्टिस्ट मैथ्यू ग्रिफिन के इस आर्ट का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ