30 साल से एक ही नंबर की लॉटरी टिकट खरीद रही थी पत्नी पर कुछ नहीं लगता था हाथ, फिर पति ने मन रखने के लिए खरीद ली उसी नंबर की दो टिकट और हो गया चमत्कार

Published : Mar 16, 2023, 10:40 AM IST
JACKPOT WINNERS

सार

महिला पिछले 30 सालों से एक ही नंबर की टिकट इस उम्मीद से ड्रॉ में डाल रही थी कि कभी न कभी उसकी किस्मत चमकेगी लेकिन कभी कुछ हाथ नहीं लगता था।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि कुछ लोगों का किस्मत गजब साथ देती है, जो चीज सालों तक कोई व्यक्ति हासिल नहीं कर पाता वो एक ही झटके में कुछ लोगों को मिल जाती है। ऐसी ही कहानी है ऑस्ट्रेलिया के इस पति-पत्नी की। यहां के साउथ वेल्स में रहने वाले एक शख्स को एक साथ 1-1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की दो लॉटरी लग गईं। हैरानी की बात ये है कि 30 सालों से उसकी पत्नी उसी नंबर की लॉटरी की टिकट खरीदती आ रही थी पर उसे आजतक कुछ भी नहीं मिला। जीत के बाद इस शख्स ने ये हैरान कर देने वाली कहानी लोगों को बताई।

पत्नी को मनाने के लिए खरीदी दो टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स की पत्नी कुछ दिनों पहले इस बात पर नाराज हो गई थी कि उसके पति ने बिना बताए दूसरे नंबर की लॉटरी टिकट ड्रॉ में डाल दी थी। जबकि महिला पिछले 30 सालों से एक ही नंबर की टिकट इस उम्मीद से ले रही थी कि कभी न कभी उसकी किस्मत चमकेगी। नाराज पत्नी को मनाने के लिए इस शख्स ने पत्नी के फेवरेट नंबर वाली उसी लॉटरी के दो टिकट खरीद लिए और ड्रॉ में डाल दिए।

फिर ऐसे चमकी किस्मत

जैसे ही ड्रॉ खुला तो इस शख्स को दो लॉटरी लग गईं। उसकी पत्नी इस बात से अनजान थी कि उसके पति ने एक की बजाए दो टिकट लॉटरी में डालें हैं। दोनों टिकट पर कुल 2 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (तकरीबन 10 करोड़) की लॉटरी खुली। जैसे ही उसने ये बात अपनी को बताई वो खुशी से झूम उठी। इस शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी का विश्वास काम आया, वो कहती थी कि इस नंबर की लॉटरी लगेगी और आखिर वो सच हो गया।

बिना लोन के खरीद सकेंगे घर

किस्मत चमकने के बाद अब ये कपल लॉटरी की रकम को खर्च करने की प्लानिंग कर रहा है। लॉटरी जीतने वाले शख्स की पत्नी ने कहा कि हम सबसे पहले बिना लोन लिए एक अच्छा घर खरीद सकेंगे। इसके साथ ही हम अपने बच्चों भविष्य को और बेहतर बनाने में इस पैसे को लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : कहीं पत्नी का जन्मदिन भूले तो हो सकती है 5 साल की जेल, कहीं महिला-पुरुष का एक साथ अंडरगार्मेंट धोना गैरकानूनी, जानें ऐसे 5 अजीबोगरीब नियम व कानून

अन्य ट्रेंडिं आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका