30 साल से एक ही नंबर की लॉटरी टिकट खरीद रही थी पत्नी पर कुछ नहीं लगता था हाथ, फिर पति ने मन रखने के लिए खरीद ली उसी नंबर की दो टिकट और हो गया चमत्कार

महिला पिछले 30 सालों से एक ही नंबर की टिकट इस उम्मीद से ड्रॉ में डाल रही थी कि कभी न कभी उसकी किस्मत चमकेगी लेकिन कभी कुछ हाथ नहीं लगता था।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि कुछ लोगों का किस्मत गजब साथ देती है, जो चीज सालों तक कोई व्यक्ति हासिल नहीं कर पाता वो एक ही झटके में कुछ लोगों को मिल जाती है। ऐसी ही कहानी है ऑस्ट्रेलिया के इस पति-पत्नी की। यहां के साउथ वेल्स में रहने वाले एक शख्स को एक साथ 1-1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की दो लॉटरी लग गईं। हैरानी की बात ये है कि 30 सालों से उसकी पत्नी उसी नंबर की लॉटरी की टिकट खरीदती आ रही थी पर उसे आजतक कुछ भी नहीं मिला। जीत के बाद इस शख्स ने ये हैरान कर देने वाली कहानी लोगों को बताई।

पत्नी को मनाने के लिए खरीदी दो टिकट

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स की पत्नी कुछ दिनों पहले इस बात पर नाराज हो गई थी कि उसके पति ने बिना बताए दूसरे नंबर की लॉटरी टिकट ड्रॉ में डाल दी थी। जबकि महिला पिछले 30 सालों से एक ही नंबर की टिकट इस उम्मीद से ले रही थी कि कभी न कभी उसकी किस्मत चमकेगी। नाराज पत्नी को मनाने के लिए इस शख्स ने पत्नी के फेवरेट नंबर वाली उसी लॉटरी के दो टिकट खरीद लिए और ड्रॉ में डाल दिए।

फिर ऐसे चमकी किस्मत

जैसे ही ड्रॉ खुला तो इस शख्स को दो लॉटरी लग गईं। उसकी पत्नी इस बात से अनजान थी कि उसके पति ने एक की बजाए दो टिकट लॉटरी में डालें हैं। दोनों टिकट पर कुल 2 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (तकरीबन 10 करोड़) की लॉटरी खुली। जैसे ही उसने ये बात अपनी को बताई वो खुशी से झूम उठी। इस शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी का विश्वास काम आया, वो कहती थी कि इस नंबर की लॉटरी लगेगी और आखिर वो सच हो गया।

बिना लोन के खरीद सकेंगे घर

किस्मत चमकने के बाद अब ये कपल लॉटरी की रकम को खर्च करने की प्लानिंग कर रहा है। लॉटरी जीतने वाले शख्स की पत्नी ने कहा कि हम सबसे पहले बिना लोन लिए एक अच्छा घर खरीद सकेंगे। इसके साथ ही हम अपने बच्चों भविष्य को और बेहतर बनाने में इस पैसे को लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : कहीं पत्नी का जन्मदिन भूले तो हो सकती है 5 साल की जेल, कहीं महिला-पुरुष का एक साथ अंडरगार्मेंट धोना गैरकानूनी, जानें ऐसे 5 अजीबोगरीब नियम व कानून

अन्य ट्रेंडिं आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार