YouTuber ने बना दिया जागने का World Record, इतने दिन तक नहीं सोया

ऑस्ट्रेलिया के एक YouTuber ने अपने भाई की मदद से सबसे लंबे समय तक जागने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाइवस्ट्रीम के दौरान, उसके भाई ने उसे जगाए रखने के लिए कई तरह के जतन किए, लेकिन YouTuber के होश खोने के बावजूद, उसके भाई ने उसका साथ नहीं छोड़ा।

वायरल न्यूज, australian youtuber breaks longest awake record । ऑस्ट्रेलिया के एक YouTuber ओर्मे ( orme, YouTuber from Australia ) ने हाल ही में सबसे लंबे समय तक जागने के मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पूरे लाइवस्ट्रीम के दौरान, उसके भाई डॉन ने कई तरह के जतन करके उसे जागते रहने में भरपूर मदद की। वो उसकी थकान मिटाने के लिए लगातार उसपर पानी की बूंदें छिटकता रहा । भाई को खड़े रखने में भी उसकी मदद करता रहा । हालांकि एक समय लगने लगा था कि वो अपने होश खोने लगा है। उसे कुछ कनफ्यूजन जैसी स्थिति भी होने लगी थी। बावजूद इसके वो सोया नहीं। इसमें उसका भाई भी हर समय मदद के लिए खड़ा रहा। उसके डेडीकेशन की भी खूब तारीफ हो रही है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रिकॉर्ड नहीं किया दर्ज

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूबर ने भले ही 12 दिन तक जागकर एक नया कीर्तिमान बना दिया हो, लेकिन इस खास के विश्व रिकॉर्ड को अब तक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ऑफीशियल रूप से मान्यता नहीं दी गई है। इससे पहले ऐसा कारनामा करने वाले सबसे शख्स रैंडी गार्डनर थे, जो एक साइंस फेयर प्रोजेक्ट के दौरान कुल 264 घंटों तक जागते रहे। इसके बाद गार्डनर को गंभीर हेल्थ इश्यु हो गए थे। बाद में वे लंबे समय तक अनिद्रा से जूझते रहे।

12 तक जागने का बनाया रिकॉर्ड

रैंडी गार्डनर के 264 घंटों के जागने के रिकॉर्ड जैसे ही ब्रेक हुआ। लोगों ने ओर्मे को सलाह दी कि वे अब रेस्ट करें, उन्होंने रिकॉड ब्रेक कर दिया है। लेकिन ये यूट्यूबर नहीं माना, वो लगातार 12 दिन ( तकरीबन 288 घंटे) तक जागता रहा। उसे सोशल मीडिया पर भी इसे ओवर करने के मैसेज मिलते रहे, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार जब वो पूरी तरह से निढाल हो गया। उसके शरीर में और खड़े रहने की ताकत नहीं बची, तो उसने इस मुहिम को खत्म करने का ऐलान किया ।

ये भी पढ़ें -

कढाई की तरह धो रही थी तमंचा, शक्ति कपूर के घर मिली अवैध हथियार फैक्ट्री
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत