यूट्यूबर ने बनाई 'मोर करी', वीडियो वायरल होने के बाद मच गया बवाल

Published : Aug 12, 2024, 09:27 AM IST
यूट्यूबर ने बनाई 'मोर करी', वीडियो वायरल होने के बाद मच गया बवाल

सार

तेलंगाना में एक यूट्यूबर को मोर की करी बनाने और उसका वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रणय कुमार नामक इस व्यक्ति ने 'पारंपरिक मोर करी' बनाने की रेसिपी अपने वीडियो में दिखाई थी।

अमरावती: तेलंगाना में मोर की करी बनाने का वीडियो पोस्ट करने वाले एक यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिरसिला जिले के प्रणय कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो को हटा दिया गया है। कोडम प्रणय कुमार ने 'पारंपरिक मोर करी' के नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था। वीडियो हटा दिए जाने के बावजूद, पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रणय कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले भी आरोपी पर जंगली सूअर का शिकार कर उसकी करी बनाने का वीडियो पोस्ट करने का आरोप लग चुका है। सिरसिला के एसपी अखिल महाजन ने बताया कि प्रणय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के वायरल होने के बाद फरार हुए प्रणय कुमार को तेलंगाना पुलिस ने रविवार को लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस जगह की भी जांच की जहां उसने मोर की करी बनाई थी।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मोर अनुसूची 1 के अंतर्गत आता है। मोर को मारना एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए कम से कम तीन साल और अधिकतम सात साल की कैद हो सकती है। इससे पहले जून में तेलंगाना के विकाराबाद जिले में दो किसानों को मोर के मांस के साथ पकड़ा गया था। खेत में मोर के पंख बड़ी संख्या में बिखरे पड़े देखकर वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली थी। किसानों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खेत में लगे बिजली के तार से मरने वाले मोर की करी बनाई थी।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती