यूट्यूबर ने बनाई 'मोर करी', वीडियो वायरल होने के बाद मच गया बवाल

तेलंगाना में एक यूट्यूबर को मोर की करी बनाने और उसका वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रणय कुमार नामक इस व्यक्ति ने 'पारंपरिक मोर करी' बनाने की रेसिपी अपने वीडियो में दिखाई थी।

Sushil Tiwari | Published : Aug 12, 2024 3:57 AM IST

अमरावती: तेलंगाना में मोर की करी बनाने का वीडियो पोस्ट करने वाले एक यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिरसिला जिले के प्रणय कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो को हटा दिया गया है। कोडम प्रणय कुमार ने 'पारंपरिक मोर करी' के नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था। वीडियो हटा दिए जाने के बावजूद, पशु अधिकार कार्यकर्ता प्रणय कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले भी आरोपी पर जंगली सूअर का शिकार कर उसकी करी बनाने का वीडियो पोस्ट करने का आरोप लग चुका है। सिरसिला के एसपी अखिल महाजन ने बताया कि प्रणय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस तरह के कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के वायरल होने के बाद फरार हुए प्रणय कुमार को तेलंगाना पुलिस ने रविवार को लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस जगह की भी जांच की जहां उसने मोर की करी बनाई थी।

Latest Videos

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मोर अनुसूची 1 के अंतर्गत आता है। मोर को मारना एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए कम से कम तीन साल और अधिकतम सात साल की कैद हो सकती है। इससे पहले जून में तेलंगाना के विकाराबाद जिले में दो किसानों को मोर के मांस के साथ पकड़ा गया था। खेत में मोर के पंख बड़ी संख्या में बिखरे पड़े देखकर वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली थी। किसानों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खेत में लगे बिजली के तार से मरने वाले मोर की करी बनाई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस