क्या वाकई तोता दे सकता इतने सटीक जवाब, Guinness Book में दर्ज कराया नाम

Published : Aug 12, 2024, 07:47 AM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 08:04 AM IST
apollo african grey parrot

सार

एक चार साल का अफ़्रीकी ग्रे तोता, अपोलो, अपनी अद्भुत पहचानने की क्षमता के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ है। यह तोता न केवल अपने मालिक की चीजों को पहचानता है, बल्कि पूछे जाने पर उनके बारे में सही-सही जवाब भी देता है।

वायरल न्यूज । इंसानों की तरह बोलने में तोता सबसे माहिर पक्षी है। लेकिन क्या वो चीजें पहचानने में भी उतना ही एक्सपर्ट होता है। यदि आपका जवाब नहीं में है तो आपको इस ग्रे पैरेट को जरुर देखना चाहिए। कैसे ये तोता अपने मालिक की हर सामान को ना केवल पहचानता है, बल्कि उसके पूछने पर सही-सही जवाब भी देता है।

अपोलो में है चीजों को पहचानने का टेलेंट

अपोलो में एक चार साल के अफ़्रीकी ग्रे तोता ने यूनिक टेलेंट के जरिए गिनीजबुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। ये पैरेट पिस्ता खाने का शौकीन है, जब आप इससे कहेंगे कि कुछ सवालों के उत्तर दो, हम आपको पिस्ता खाने को देंगे, तो ये फटाफट सारी चीजों को पहचान लेता है। अब इसका यही टेलेंट को गिनीज बुक में जगह मिली है।
 

अपोलो का सबसे फेवरेट फूड 

अपोलो नाम का ये पैरट काफी समय से इंटरनेट पर पॉप्युलर है। इसके कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। जहां ये इंसानों की तरह ही व्यवहार करता दिखा है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर इस तोते की करामात के वीडियो को शेयर किया गया है। ये तोता बहुत इनोसेंट दिखता है, जैसे ही एक शख्स उससे कहता है कि बस तुम्हें चार चीजें पहचाननी हैं, हम आपको पिस्ता खाने को देंगे। इसके बाद उसके सामने एक के बाद एक आयटम दिखाए जाते हैं, जिसका वो सही- सही जवाब देता है। इसमें एक ट्विस्ट भी देखने को मिलता है। तोते को एग्जामिन करने वाला शख्स हर बार उससे 4 चीजों को पहचानने के लिए कहता है। इसके बाद वो उसे समान दिखता जाता है, और तोता जवाब देते जाता है। एक मौके पर वह गलत जवाब भी देता है। लेकिन थोड़ी देर बाद वही सामान सामने लाने पर वो उसे पहचान लेता है।

 

 

इंटरनेट पर वायरल पैरट है अपोलो अपोलो नाम का ये पैरट काफी समय से इंटरनेट पर पॉप्युलर है। इसके कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। जहां ये इंसानों की तरह ही व्यवहार करता दिखा है।

 

 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती