कढाई की तरह धो रही थी तमंचा, शक्ति कपूर के घर मिली अवैध हथियार फैक्ट्री

Published : Aug 11, 2024, 07:08 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 07:41 PM IST
 illegal arms

सार

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक महिला द्वारा तमंचा धोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शक्ति कपूर नामक व्यक्ति के घर छापा मारकर हथियार और बनाने का सामान बरामद किया है।

वायरल न्यूज , illegal arms factory busted morena madhya pradesh viral video । मध्य प्रदेश पुलिस चंबल संभाग के मुरैना जिले में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का पता चला है। पुलिस को इसके बारे एक वीडियो के जरिए हिंट मिला था। सोशल मीडिया पर एक महिला का तमंचा धोते वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इसे एक चैलेंज की तरह लिया । दरअसल इस क्लिप को जानबूझकर वायरल किया गया था। जो पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया था। इसके बाद अधिकारियों ने मुखबिरों को एक्टिव किया । वहीं आखिरकार पुलिस को मुरैना में देसी कट्टा और तमंचा की अवैध फैक्ट्ररी के बारे में पता चला।

शक्ति कपूर के घर से मिले बड़ी तादाद में हथियार

कपड़े धोने वाले ब्रश से पानी में डूबो-डुबोकर तमंचे साफ करती एक महिला के वीडियो ने मध्य प्रदेश पुलिस चंबल संभाग के मुरैना जिले की पुलिस के कान खड़े कर दिए । इसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग के मुरैना जिले के गणेशपुरा गांव में शक्ति कपूर नाम के एक शख्स के घर पर छापा मारा। यहां हथियारों की अवैध फैक्ट्री देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने यहां से 315 बोर की एक डबल बोर बंदूक, 315 बोर की पिस्तौल, 32 बोर की पिस्तौल के साथ और कई हथियारों का मटेरियल मिला है।

 


पति-पत्नी मिलकर कर रहे थे अवैध हथियार का प्रोडक्शन 
 

अंबाह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रवि भदोरिया और महुआ पुलिस थाना प्रभारी पवन भदोरिया के डायरेक्शन में पुलिस टीम ने यहां छापा मारा । पुलिस को अंदेशा कि यहां मुठभेड़ हो सकती है। हालांकि पुलिस की तैयारी देख आरोपियों ने हथियार डाल दिए। पुलिस के मुताबिक तमंचा धोने वाली महिला अवैध हथियार फैक्ट्री मालिक शक्ति कपूर की वाइफ है।

ये भी पढ़ें -

Viral Video : IAS को भी पसंद आ रही टीचिंग की ये टेक्नीक, छात्रों की बनी फेवरेट

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो