Viral Video : IAS को भी पसंद आ रही टीचिंग की ये टेक्नीक, छात्रों की बनी फेवरेट

Published : Aug 11, 2024, 05:58 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 11:52 PM IST
teaching technique

सार

बिहार के बांका जिले की टीचर खुशबू कुमारी अपनी अनोखी टीचिंग स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। वह complex geometric दिक्कत को समझाने के लिए तुकबंदी और बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे छात्रों को सीखने में आसानी होती है।

वायरल न्यूज, bihar teacher khushboo kumari creative teaching technique । बिहार के बांका जिले की एक टीचर खुशबू कुमारी की टीचिंग टेक्नीक की खूब तारीफ हो रही है। प्रोथोमोट मिडिल स्कूल की ये टीचर जिस अंदाज में बच्चों को पढ़ा रही हैं, उसके लोग कायल हो गए हैं। खुशबू में गजब का विजन है। वो एजुकेशन के साथ बच्चों को एंटरनेट भी करती हैं। इससे छात्रों का मन क्लास से भटकता नहीं है।

IAS को भी पसंद आ रही टीचिंग टेक्नीक

खुशबू कुमारी ने टफ सब्जेक्ट को सरल बनाने वाली एक खास टीचिंग स्टाइल सीखने के लिए भारत सरकार के चहक कार्यक्रम के तहत अपने ट्रेनिंग भी ली हुई है। वह हाई स्कूल के छात्रों को complex geometry problems को पढ़ाने के लिए तुकबंदी का इस्तेमाल करती हैं। वे सीखने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए पॉप्युलर बॉलीवुड सॉन्ग को भी शामिल करती है। इस क्रिएटिव विजन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है। कई आईएएस ऑफीसर भी उनके टीचिंग टेक्नीक को अपने अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं।
 



खुश्बू कुमारी डांस में भी हैं एक्सपर्ट

खुशबू ने बताया कि उनके दिवंगत पिता ने हमेशा उन्हें हंसते रहते सिखाया है। वे उनकी डांसिंग क्वालिटी को भी सपोर्ट करते थे। अब वे यूनिक टेक्नीक के जरिए छात्रों को योग्य बनाने में कर रही हैं। यही वजह है कि सरकारी स्कूल होने के बावजूद उनकी क्लास छात्रों से भरी हुई होती है। खुशबू कुमारी  बच्चों को स्कूल में डांस भी सिखाती हैं। स्कूल में होने वाले सांंस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए वे ही डांस डायरेक्टर होती हैं। 

 



ये भी पढ़ें- 
कढाई की तरह धो रही थी तमंचा, शक्ति कपूर के घर मिली अवैध हथियार फैक्ट्री

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो