WhatsApp प्रोफाइल से खुली लाखों चोरी ! एक चूक ने की खोली पोल

Published : Aug 11, 2024, 02:39 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 03:16 PM IST
WhatsApp New Feature

सार

बेंगलुरु में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के चार महीने बाद, पुलिस ने एक पूर्व घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी की वजह उसकी व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर थी जिसमें वह कथित तौर पर चोरी के गहने पहने हुए दिखाई दे रही थी।

वायरल न्यूज, bengaluru jewelry theft caught via whatsapp profile pic : बेंगलुरु में एक फैमिली ने अपनी अवेयरनेस से लाखों की चोरी पकड़ी है। इसके तकरीबन डेढ़़ साल पहले  उन्होंने अपने अपार्टमेंट से ज्वेलरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं अब व्हाइटफील्ड डिवीजन में एचएएल पुलिस ने इस चोरी के आरोप में घर में काम करने वाली पुरानी नौकरानी को गिरफ्तार किया है।  ये चोरी मेड के व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल पिक्स से उजागर हुई। 

अपार्टमेंट मालिक ने  पकड़ी चोरी

पूर्वा फाउंटेन स्क्वायर अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले मालिक ने हाल ही में ज्वेलरी चोरी के बारे में पुलिस को अपडेट दी थी। वहीं पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस साल 30 मार्च को, दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले 36 वर्षीय निवासी ब्रजेश धामी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिवाली 2023 के दौरान उनकी पत्नी ने एक महंगा नेकलेस पहना था। इसे आलमारी में रखा था, हालांकि वो यहां से चोरी हो गया था। वहीं जब इस घर में काम कर चुकी मेड रेणुका ने ये हार पहनकर अपनी फोटो व्हाट्सअप लगाई तो वो पीड़ित फैमिली की नजर में आ गई । उन्होंने पुलिस के इस बारे में जानकारी दी थी।  जिसके बाद रेणुका के बारे में जानकारी जुटाई गई थी।

लाखों की गोल्ड ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

अपार्टमेंट ऑनर ने 29 मार्च, 2023 को की गई अपनी शिकायत में बताया था कि उनके घर से दो गोल्ड रिंग, एक जोड़ी चूड़ियाँ, एक जोड़ी बालियां, एक हार, एक सोने की चेन के साथ और कुछ ज्वेलरी चोरी हो गई थी। ये पूरी ज्वेलरी उन्होंने दिवाली के बाद एक अलमारी में एक बैग में रख दिए थे। शिकायत में बताया गया था कि कुछ दिनों बाद उनकी आलमारी में रखे बैग से ज्वेलरी गायब कर दी गई थी। एफआईआर में इस फैमिली ने घर के चार सर्वेंट पर शक जाहिर किया था, इसमें रेणुका भी शामिल थी। पुलिस ने सभी को इंटरोगेट किया था, लेकिन इनके पास से कोई सबूत नहीं मिले थे।

ये भी पढ़ें-

Viral Video : 'कैटल क्लास' में बदली AC Local Train, ऐसे ठूंस-ठूंसकर भरे पैंसेजर

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली