जब किचन में घुसी महिला का 7 फीट लंबे किंग कोबरा ने किया वेलकम, देखें क्या हुआ...

शनिवार सुबह एक महिला जब अपने घर की रसोई में घुसी तो वहां 7 फीट लंबा किंग कोबरा बैठा था। घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया।

Sushil Tiwari | Published : Aug 11, 2024 9:11 AM IST / Updated: Aug 11 2024, 02:42 PM IST

कन्नूर: सुबह रसोई में दाखिल होने पहुंची महिला का स्वागत सात फीट लंबे किंग कोबरा ने किया। चेरुवांचेरी - कैथाचल अनि निवास में अनिश के घर की रसोई में किंग कोबरा घुस गया। लकड़ी के चूल्हे के नीचे रखी लकड़ी के बीच किंग कोबरा छिपा हुआ था। चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लेने के लिए जब घरवाले तख्त के पास पहुंचे तो किंग कोबरा ने फुंकार मारकर उन्हें आगाह किया। डरे हुए घरवालों ने फॉरेस्ट ऑफिस को सूचना दी। 

शनिवार सुबह की यह घटना है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। कन्नवम फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सुधीर नारोत और सेक्शन फॉरेस्टर सुनील कुमार के निर्देश पर कन्नूर वन्यजीव संरक्षण संघ के सदस्य बिजिलेश कोडियेरी और संदीप चकरकल ने मिलकर लगभग 7 फीट लंबे किंग कोबरा को पकड़ा। बाद में इस किंग कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया। 

Latest Videos

जुलाई महीने में कन्नूर के कुडियनमाला के कोको बागान से मिले अंडों को वन विभाग के वॉचर शाजी बक्कलम ने सेने के लिए रखा था, जिनसे 16 किंग कोबरा निकले। शाजी की देखभाल में किंग कोबरा के बच्चे अंडे से बाहर आए। बीते 20 अप्रैल को कुडियनमाला के कोको बागान से मिले 31 अंडों में से 16 अंडे फूटे थे। कुछ दिन पहले पलक्कड़ में एक युवक के घर से विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ा गया था। किझक्कनचेरी पलक्कुझी पीसीए में पझानिलम बेबी के घर से किंग कोबरा को पकड़ा गया था। सुबह के समय सांप को देखा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'