जिराफ का कुंग फू स्टाइल, शेरों का झुंड भी हट गया पीछे, Video देख रह जाएंगे दंग

Published : Aug 12, 2024, 07:24 AM IST
Giraffe

सार

वाइल्ड लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस वायरल वीडियो में एक जिराफ पर शेरों का झुंड हमला कर देता है, लेकिन अकेला जिराफ अपनी ताकत से सभी शेरों को धूल चटा देता है।

वायरल न्यूज, giraffe vs lions viral video jungle bravery । वाइल्ड लाइफ में इंटरेस्ट रखने वाले ये बात बखूबी जानते हैं कि जंगल में हर दिन एक नया दिना होता है। इसमें कुछ भी नया घटित हो सकता है। शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन उसे भी जमकर पटखनी मिल जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जिराफ पर शेरों का झुंड हमला कर देता है। लेकिन अकेला जिराफ इनको धूल चटा देता है।

अकेला जिराफ भारी पढ़ा शेरों पर

कहते हैं हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा, ये कहावत जंगल में भी लागू होती है। यहां जो पूरी ताकत से लड़ता है, वो कमजोर होने के बावजूद अपने नाम जीत लिख लेता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इसकी बानगी दिखती है। एक जिराफ अपने मस्त अंदाज में नजर आ रहा है। इस दौरान एक शेर उसपर हमला कर देता है। इसके बाद वो उसे इतनी जोर से लात मारता है कि जंगल का शेर धूल चाटने लगता है। इसके बाद झुंड का दूसरा शेर भी जिराफ पर हमला करता है। लेकिन वो उसे भी पैर से छिटक देता है।

 

 

इससे पहले भी जिराफ चारों तरफ शेर से घिर जाता है। लेकिन वो अपनी दिलेरी से अपनी जान बचा लेता है। बता दें कि जिराफ की टांगे बहुत लंबी और मजबूत होती हैं। इसका एक वार सहना भी मुश्किल होता है। यदि शेर को ठीक से पैरों की चोट पड़ जाए तो उसकी उठना मुश्किल हो जाता है । जिराफ के इन वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है। सभी जिराफ से बचने की सलाह शेरों को दे रहे हैं। 

 

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह