ऑटो ड्राइवर की चमकी किस्मत, 49 रु से जीते डेढ़ करोड़, इस तरह हुआ ये चमत्कार

Published : Apr 05, 2023, 01:15 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 01:17 PM IST
Auto driver became crorepati

सार

शाहबुद्दीन ने मीडिया को बताया कि कोलकत्ता और पंजाब के मैच के दौरान उसने एक क्रिकेट वाला गेम खेला और उसके 49 रु डेढ़ करोड़ रु बन गए।

वायरल डेस्क. मध्य प्रदेश में रहने वाले एक ऑटो ड्राइवर ने सोचा नहीं था कि 49 रु से उसकी किस्मत ऐसी चमकेगी कि वह रातों-रात करोड़पति बन जाएगा। दरअसल, यहां बड़वानी के रहने वाले शाहबुद्दीन मंसूरी एक ऑनलाइन गेमिंग एप से करोड़पति बन गए। शाहबुद्दीन ने बताया कि कैसे उसने IPL 2023 के एक मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप पर 49 रु लगाए थे।

ऐसे जीते डेढ़ करोड़ रु

शाहबुद्दीन ने मीडिया को बताया कि कोलकाता और पंजाब के मैच के दौरान उसने एक क्रिकेट वाला गेम खेला और उसके 49 रु डेढ़ करोड़ रु बन गए। शाहबुद्दीन और उसके परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके साथ क्या चमत्कार हुआ है। डेढ़ करोड़ जीतने के बाद शाहबुद्दीन के घर पर मिलने वालों की लंबी लाइन लग गई। अब उनसे मिलने के लिए परिवार व पड़ोस के वो लोग भी आ रहे हैं, जो उन्हें पूछते नहीं थे।

ऑनलाइन बनाई थी क्रिकेट टीम टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़वानी के सेंधवा में रहने वाले शाहबुद्दीन दो वक्त की रोटी के लिए ऑटो चलाया करते थे। आईपीएल के दौरान उन्हें एक क्रिकेट से जुड़ी ऑनलाइन गेमिंग एप के बारे में पता चला। क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखने वाले ऑटो ड्राइवर ने फिर 49 रु के साथ ऐसी टीम बनाई कि उसकी किस्मत चमक गई। युवक ने बताया कि उसके कई अरमान अब पूरे हो जाएंगे। किराए पर परिवार के साथ रहने वाले शाहबु्द्दीन अब एक नया घर भी खरींदेंगे। युवक ने जीती हुई प्राइज मी में से 20 लाख रुपए भी निकाल लिए हैं, जिसमें 6 लाख रु का टैक्स कटेगा।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका