ऑटो ड्राइवर की जुगाड़ वाली तस्वीर वायरल, सीट की जगह रखा ऑफिस चेयर

बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो की सीट बदलकर ऑफिस चेयर लगा ली है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग ड्राइवर की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे 'पीक बेंगलुरु' बताया है।

ऑटो ड्राइवर बहुत क्रिएटिव होते हैं ऐसा कहा जाता है। यह क्रिएटिविटी उनके ऑटो के नाम से लेकर उसकी सजावट तक में देखी जा सकती है। लेकिन, इस ऑटो ड्राइवर के बारे में तो यही कहना पड़ेगा कि वह इन सबसे आगे हैं। लगता है इस ऑटो ड्राइवर को ऑटो की सीट इतनी आरामदायक नहीं लगी, इसलिए उन्होंने दूसरी कुर्सी लगवा ली। 

इस ड्राइवर ने ड्राइविंग सीट पर ऑटो की रेगुलर सीट की जगह एक ऑफिस चेयर लगवाई है। यह नज़ारा बेंगलुरु का है। पहले भी बेंगलुरु से ऐसी कई मजेदार तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। इस तस्वीर को शिवानी मतलपुदी नाम की यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। 

Latest Videos

तस्वीर में एक ऑटो ड्राइवर ऑफिस चेयर पर बैठकर ऑटो चलाता हुआ दिख रहा है। ‘ऑटो ड्राइवर की सीट पर ज़्यादा आराम के लिए एक ऑफिस चेयर लगाई गई है, मैन आई लव बैंगलोर’ ऐसा कैप्शन तस्वीर को दिया गया है। यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। बहुत से लोग तस्वीर पर कमेंट करने पहुंचे। 

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं जल्द ही बेंगलुरु जाऊंगा, इस सफर का अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पिक बेंगलुरु, पिक कंफर्ट’। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘यह सिर्फ बेंगलुरु में ही हो सकता है’। बहरहाल, ज़्यादातर लोगों को ऑटो ड्राइवर का यह आइडिया पसंद आया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Priyanka Gandhi ने दिया खुला चैलेंज, कहा हो जाएगा दूध का दूध-पानी का पानी #Shorts
बैलेट से चुनाव से लेकर अडानी के मुनाफे तक... संसद में फर्स्ट स्पीच में ही छा गईं Priyanka Gandhi
Atul Subhash Case: Wife Nikita Singhania के साथ Whatsapp Chat में खुले कई राज!
Allu Arjun Arrested: गिरफ्तारी के वक्त भी हंस रहा था Pushpa #Shorts । Pushpa 2
Hanuman Ashtami 2024: कब है हनुमान अष्टमी, क्यों मनाया जाता है यह पर्व?