नदी की सफाई करने वाली रोबोट गाड़ी का वीडियो वायरल, आनंद महिंद्रा ने कही ये बड़ी बात

Published : Feb 03, 2024, 10:49 PM IST
robat vehicle

सार

सोशल मीडिया पर नदी की सफाई करते रोबोट वाहन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को इंडस्ट्रलिस्ट आनंद महिंद्रा ने देखा तो जानें क्या वादा किया।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना हमें एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो काफी मजेदार होते तो कुछ काफी हैरतअंगेज भी होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिससे कुछ नई जानकारी भी सामने आती है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एख वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रोबोट वाहन नदी की सफाई करते दिख रहा है। इस वीडियो को मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट आनंद महिंद्रा ने देखा तो इस तकनीक की प्रशंसा की। 

वीडियो में नदी से कचरा कलेक्ट करते दिखा रोबोट वाहन
सोशल मीडिया पर नदी से गंदगी कलेक्ट कर रहे रोबोट वाहन का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में वाहन बड़ी आसानी से नदी का कचरा अपने अंदर जमा करता जा रहा है। इससे नदी की सफाई बड़ी आसानी से हो जा रही है। वीडियो में ऑटोमेटिक रोबोट वाहन को नदी से कचरा साफ करते देख सोशल मीडिया यूजर भी इसे अच्छी पहल बता रहे हैं। 

पढ़ें डेढ़ लाख रुपये का एक नींबू! दाम सुनकर चौंक गए न आप...जानें क्या है खासियत

आनंद महिंद्रा ने कहा इन वेस्ट करने का दावा
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। कई वीडियो पर वह अपने कमेंट्स भी देते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल ऑटोमेटिक रोबोट कचरा कलेक्शन वाहन पर आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करने के साथ यह भी लिखा है, 'नदियों की सफाई के लिए ऑटोमैटिक रोबोट, ऐसा लगता है कि यह चीनी है? हमें इसे अभी यहीं बनाने की जरूरत है। अगर कोई स्टार्टअप ऐसा कर रहा है, तो मैं निवेश करने के लिए तैयार हूं"।

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें