डेढ़ लाख रुपये का एक नींबू! दाम सुनकर चौंक गए न आप...जानें क्या है खासियत

इंग्लैंड में एक नीलामी में नींबू की बिक्री हुई है। खास बात ये है कि इस नींबू  के लिए सबसे ऊंची बोली डेढ़ लाख रुपये लगी। जानें क्या खास है इस नींबू में…

ट्रेंडिंग न्यूज। सोशल मीडिया पर हमें कई सारी इंट्रेस्टिंग खबरें रोज देखने को मिलती हैं। ऐसे ही एक खास और रोचक खबर इंग्लैंड से देखने को मिली है। इंग्लैंड में एक ऑक्शन में नींबू की नीलामी हुई है। इस नींबू की बोली डेढ़ लाख रुपये लगी है। इस खास नींबू की तस्वीर भी वायरल हुई है। देखने वाले भी इस डेढ़ लखिया नींबू को देखकर हैरान हो जा रहे हैं।

डेढ़ लाख रुपये की बिका नींबू
इंग्लैंड में नीलामी के दौरान एक नींबू की कीमत इतनी लगी कि सुनने वालों के होश ही उड़ गए। नीलामी में एक नींबू डेढ़ लाख रुपये में बिका। यदि आप सोच रहे हैं कि ये सोने या चांदी का नींबू था इसलिए इसकी कीमत इतनी लगी तो ऐसा भी कुछ नहीं था। ये सामान्य नींबू था। फिर नीलामी में ये लाख रुपये से अधिक का बिका। 

Latest Videos

आलमारी से ज्यादा महंगा बिका उसमें रखा नींबू
इंग्लैंड की इस अजीबोगरीब नीलामी में एक काफी पुरानी आलमारी की बिक्री होनी थी। आलमारी को नीलामी के लिए बाहर भी निकाला गया था। यह नींबू भी इसी आलमारी में रखा था। हैरानी की बात ये है आलमारी की कीमत भी इतनी नहीं लगी जितना महंगा ये नींबू बिक गया। 

पढ़ें ऑस्ट्रियाई कलाकार की पेंटिंग 100 साल बाद मिली, जानें अब निलामी में कितने की बिकेगी

285 साल पुराना है नींबू
इस नींबू की इतनी कीमत इसलिए लगी क्योंकि यह 285 साल पुराना है। यह काला और कड़ा हो चुका है लेकिन फिर भी इसे पूरी हिफाजत से सहेज कर रखा गया है। नीलामी में बताया गया कि यह नींबू एक शख्स को उसके चाचा की 19वीं सदी की आलमारी में मिला।  

नींबू पर लिखा है खास मैसेज
नींबू पर एक खास मैसेज लिखा है। ‘मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर, 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया’। ऐसे में माना जा रहा है कि ये नींबू भारत से इंग्लैंड एक रोमांटिक गिफ्ट के तौर पर लाया गया होगा। नीलामी में नींबू की कीमत 1.47 लाख लगाई गई जबकि जिस आलमारी में ये रखा मिला था वह सिर्फ 3360 रुपये में बिकी।   

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts