माउंट एवरेस्ट से आया सिर चकराने वाला वीडियो, देखें शिखर से 360 डिग्री View

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर 360 डिग्री वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ की सुंदरता दिख रही है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। इस वीडियो को 35 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 2 लाख 20 हजार से अधिक लाइक मिले हैं।

वायरल डेस्क. धरती पर कोई ऐसी जगह है जहां से हर चीज छोटी लगती है, तो वह दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ की सुंदरता दिख रही है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि "माउंट एवरेस्ट की चोटी से 360 डिग्री कैमरा दृश्य"। इस वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं।

वीडियो में क्या है

Latest Videos

इस वीडियो को 360 डिग्री एंगल में शूट किया गया है। इस क्लिप में पहाड़ों के खतरे और यहां के बेहतरीन दृश्यों को झलक दिखाई पड़ता है। इसमें पर्वतारोहियों की टीम के साथ बर्फ से ढकी चोटियां दिखाई गई हैं। इस वीडियो को फिश आई लेंस से शूट किया गया है।

देखें वीडियो

यूजर्स ने की पर्वतारोहियों तारीफ

कई एक्स यूजर्स  कमेंट में पर्वतारोहियों के साहस की तारीफ की है। पर्वत पर आने वाले चुनौतियों और खतरों के बारे में लिखा। एक यूजर ने लिखा कि दुनिया के शीर्ष पर! भगवान की रचना के लिए धन्यवाद! यूजर ने कमेंट लिखा कि एवरेस्ट के प्रति मेरा हमेशा से आकर्षण रहा है। मैंने माउंट एवरेस्ट के बारे में लिखा है। प्रैक्टिकली यहां सब कुछ देखा है। यह अनबीलिवेबल है।

एक तीसरे यूजर ने लिखा कि यह काफी दिलचस्प है। ऐसा लगता है कि आप आसानी से गिर सकते हैं। और ऊपर आने वाले लोगों के लिए ज्यादा जगह नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एवरेस्ट लगभग एक वर्ग फुट का है। अद्भुत, इस दुनिया से बाहर है।

माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचा 2 साल का बच्चा

बीते हफ्ते स्कॉटलैंड का एक 2 साल का बच्चा माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचा। यह बेस कैंप तक पहुंचने वाला सबसे कम उम्र का बन गया है। बच्चे ने कार्टर डलास अपने पिता रॉस की पीठ पर, समुद्री तल से 17 हजार 598 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें…

सांप के पेट में फंसा गियर शिफ्ट नॉब, जाने फिर क्या हुआ, देखें तस्वीरें

ऑस्ट्रियाई कलाकार की पेंटिंग 100 साल बाद मिली, जानें अब निलामी में कितने की बिकेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts