ऑस्ट्रियाई कलाकार की पेंटिंग 100 साल बाद मिली, जानें अब निलामी में कितने की बिकेगी

Published : Feb 03, 2024, 01:05 PM ISTUpdated : Feb 03, 2024, 01:09 PM IST
gustav klimt pentings

सार

ऑस्ट्रिया के कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की आखिरी पेंटिंग में से एक प्रोट्रेट ऑफ फ्राउलिन लिसेर 100 साल बाद मिली हैं। आगामी 24 अप्रैल को गुस्ताव क्लिम्ट के प्रोट्रेट की नीलामी होगी। इसकी नीलामी ऑस्ट्रिया के नीलामी घर इम किंस्की में होगी। 

वायरल डेस्क. ऑस्ट्रिया के कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की आखिरी पेंटिंग में से एक "प्रोट्रेट ऑफ फ्राउलिन लिसेर" 100 साल बाद लोगों की नजर में हैं। अप्रैल में इस प्रोट्रेट की नीलामी की जाएगी। इस पेंटिंग को आखिरी बार 1925 के आसपास देखी गई थी। इसे वियना के नीलामी घर में रखा गया है।

100 साल बाद लोगों को आई नजर

गुस्ताव क्लिम्ट का प्रोट्रेट 100 साल बाद लोगों की नजर में आई है। ऑस्ट्रिया के नीलामी घर इम किंस्की के मुताबिक, कला का यह महत्वपूर्ण काम निजी तौर पर एक ऑस्ट्रियाई नागरिक के मालिकाना हक में हैं। इस बात से जनता अनजान है। यह प्रोट्रेट के क्लिम्ट के खूबसूरत पेंटिंग में से एक है। विनीज आर्ट नोव्यू में गुस्ताव क्लिम्ट का खास जगह है। क्लिम्ट ने उच्च मध्यम वर्ग की सफल महिलाओं के चित्र उकेरे है। ये चित्र दुनिया भर में प्रसिद्ध हुई। इनकी पेंटिंग दुनिया भर के आर्ट ऑक्शन में अलग स्थान रखती है।

अप्रैल में होगी प्रोट्रेट की नीलामी

आगामी 24 अप्रैल को गुस्ताव क्लिम्ट के प्रोट्रेट की नीलामी होगी। इसकी नीलामी ऑस्ट्रिया के नीलामी घर इम किंस्की में होगी। इस प्रोट्रेट की नीलामी के पहले उसे दुनिया भर में यात्रा करवाया जाएगा। इसे स्विट्जरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और हांगकांग में ले जाया जाएगा।

प्रोट्रेट की कीमत 50 मिलियन यूरो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पेंटिंग को 1917 में बनाया गया था। इसकी कीमत 30 मिलियन यूरो से 50 मिलियन यूरो के बीच रखी गई है। यह कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 26 करोड़ से लेकर 45 करोड़ रुपए तक है।

यह भी पढ़ें…

फुट फेटिशिज्म बना आय का साधन, तस्वीरों के लिए फैंस चुका रहे इतने लाख रुपए

हैकर्स का स्कूलों पर साइबर हमला, कैंसर पीड़ित बच्ची के नाम से ईमेल भेज की ये डिमांड

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video