ऑस्ट्रियाई कलाकार की पेंटिंग 100 साल बाद मिली, जानें अब निलामी में कितने की बिकेगी

ऑस्ट्रिया के कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की आखिरी पेंटिंग में से एक प्रोट्रेट ऑफ फ्राउलिन लिसेर 100 साल बाद मिली हैं। आगामी 24 अप्रैल को गुस्ताव क्लिम्ट के प्रोट्रेट की नीलामी होगी। इसकी नीलामी ऑस्ट्रिया के नीलामी घर इम किंस्की में होगी। 

वायरल डेस्क. ऑस्ट्रिया के कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की आखिरी पेंटिंग में से एक "प्रोट्रेट ऑफ फ्राउलिन लिसेर" 100 साल बाद लोगों की नजर में हैं। अप्रैल में इस प्रोट्रेट की नीलामी की जाएगी। इस पेंटिंग को आखिरी बार 1925 के आसपास देखी गई थी। इसे वियना के नीलामी घर में रखा गया है।

100 साल बाद लोगों को आई नजर

Latest Videos

गुस्ताव क्लिम्ट का प्रोट्रेट 100 साल बाद लोगों की नजर में आई है। ऑस्ट्रिया के नीलामी घर इम किंस्की के मुताबिक, कला का यह महत्वपूर्ण काम निजी तौर पर एक ऑस्ट्रियाई नागरिक के मालिकाना हक में हैं। इस बात से जनता अनजान है। यह प्रोट्रेट के क्लिम्ट के खूबसूरत पेंटिंग में से एक है। विनीज आर्ट नोव्यू में गुस्ताव क्लिम्ट का खास जगह है। क्लिम्ट ने उच्च मध्यम वर्ग की सफल महिलाओं के चित्र उकेरे है। ये चित्र दुनिया भर में प्रसिद्ध हुई। इनकी पेंटिंग दुनिया भर के आर्ट ऑक्शन में अलग स्थान रखती है।

अप्रैल में होगी प्रोट्रेट की नीलामी

आगामी 24 अप्रैल को गुस्ताव क्लिम्ट के प्रोट्रेट की नीलामी होगी। इसकी नीलामी ऑस्ट्रिया के नीलामी घर इम किंस्की में होगी। इस प्रोट्रेट की नीलामी के पहले उसे दुनिया भर में यात्रा करवाया जाएगा। इसे स्विट्जरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और हांगकांग में ले जाया जाएगा।

प्रोट्रेट की कीमत 50 मिलियन यूरो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पेंटिंग को 1917 में बनाया गया था। इसकी कीमत 30 मिलियन यूरो से 50 मिलियन यूरो के बीच रखी गई है। यह कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 26 करोड़ से लेकर 45 करोड़ रुपए तक है।

यह भी पढ़ें…

फुट फेटिशिज्म बना आय का साधन, तस्वीरों के लिए फैंस चुका रहे इतने लाख रुपए

हैकर्स का स्कूलों पर साइबर हमला, कैंसर पीड़ित बच्ची के नाम से ईमेल भेज की ये डिमांड

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज