फुट फेटिशिज्म बना आय का साधन, तस्वीरों के लिए फैंस चुका रहे इतने लाख रुपए

Published : Feb 03, 2024, 11:35 AM ISTUpdated : Feb 03, 2024, 11:38 AM IST
Foot Fetishm

सार

लोग अपनी आय बढ़ाने के लिए अनोखे तरीके तलाश रहे हैं। जिनके पैर की उंगलिया किसानों, रोमनों या यूनानियों जैसी होती हैं। स्क्वायर फुट की कीमत सबसे ज्यादा 45 हजार डॉलर यानी 37 लाख 36 हजार रुपए तक मिलते है। फुट फेटिश सबसे आम फेटिश में से एक है।

वायरल डेस्क. लोग अपनी जीविका चलाने के लिए कई तरह के काम करते है। कोई व्यवसाय करता है, तो कोई नौकरी करता है। लेकिन अब दौर बदल रहा है। लोग अपनी आय बढ़ाने के लिए अनोखे तरीके तलाश रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोग अब अजीबोगरीब रास्ते अपना रहे हैं। अब कैमरे के कुछ क्लिक के साथ ही अतिरिक्त आय कमा रहे है। इससे सालाना 45 हजार डॉलर यानी 37 लाख 36 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

पैरों की तस्वीर खींचवा के कमा रहे लाखों रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजकल लोग अतिरिक्त आय के लिए गैर परंपरागत तरीकों को अपना रहे हैं। इस मौके का फायदा कोई भी उठा सकता है, लेकिन जिनके पैर की उंगलिया किसानों, रोमनों या  यूनानियों जैसी होती हैं। उनके पास पैसे कमाने का मौका है। कई लोगों को लिए यह कोई खामी होगी, लेकिन अब यह एक आय का साधन है। लोग इस बारे में अंजान है। यह आकर्षक प्रवृत्ति अतिरिक्त आय का साधन बन सकता है।

इस कल्चर में किसान का पैर सबसे आगे

फुट फेटिश सबसे आम फेटिश में से एक है। जब किसान का पैर सबसे आगे होता है, ऐसा तब होता है जब तीन सबसे बड़े पैर की उंगलियां आकार में बराबर होती हैं।

 38 लाख तक कमाई का साधन

फुट फेटिश के मॉडल्स की कमाई बेहद ज्यादा है। स्क्वायर फुट की कीमत सबसे ज्यादा 45 हजार डॉलर यानी 37 लाख 36 हजार रुपए तक मिलते है। इसके बाद ग्रीक फुट की कीमत 43 हजार डॉलर यानी तकरीबन 36 लाख रुपए के बराबर हैं। रोमन फुट दुर्लभ थे, ऐसे में ये आकर्षण का केंद्र थे।  

यह भी पढ़ें…

जंगल में हाथी राजा का उखड़ गया मूड, टूरिस्टों की जान पर बन आई...video viral

हैकर्स का स्कूलों पर साइबर हमला, कैंसर पीड़ित बच्ची के नाम से ईमेल भेज की ये डिमांड

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें