जंगल में हाथी राजा का उखड़ गया मूड, टूरिस्टों की जान पर बन आई...video viral

Published : Feb 02, 2024, 10:50 PM IST
elephant

सार

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ या यूं कहें कि जानवरों से रिलेटड वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टूरिस्टों को एक हाथी ने दौड़ा लिया है। हालांकि टूरिस्टों की जान पर बन आई थी।

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं। इनमें कई सारे वीडियो काफी मजेदार होते तो कई ऐसे वीडियो होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। जबकि सबसे ज्यादा वायरल वीडियो वाइल्ड लाइफ यानी जंगली जानवरों से जुड़े देखे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक हाथी ने टूरिस्टों को दौड़ा लिया और बड़ी मुश्किल से उन लोगों ने अपनी जान बचाई। 

केरल के मुथंगा जंगल से वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर गुस्साए हाथी के टूरिस्टों को दौड़ाने का यह वीडियो केरल के मुथंगा जंगल का बताया जा रह है। वीडियो में एक हाथी ने दो टूरिस्टों को दौड़ा लिया है। दोनों भाग रहे हैं और हाथी भी तेजी से उनका पीछा करते हुए दौड़ रहा है। इस दौरान एक टूरिस्ट गिर भी जाता और हाथी उसे अपनी सूंड़ से धक्का भी देता है। हांलाकि फिर पर्यटक किसी तरह हाथी से बचकर भागता है।

पढ़ें इस क्यूटनेस पर सब कुर्बान, बजरंगबली से मन की बात करती बच्ची का वीडियो वायरल

सेल्फी लेने के चक्कर में चली जाती जान
बताया जा रहा सैलानी जंगल घूमने आए थे। इस दौरान हाथी देखकर वह गाड़ी से उतरकर दूर से उसके साथ सेल्फी लेने लगे। इस दौरान गजराज भड़क गए और टूरिस्टों को दौड़ा लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर नाराज हाथीराजा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। काफी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शेयर किया है। वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी किए गए हैं। यूजर्स ने टूरिस्टों की लापरवाही पर औरों को सबक लेने की सलाह दी है। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ
3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?