मेरी मम्मी ने डरना नहीं सिखाया, टीचर पर ही गुस्सा हुआ स्कूल बॉय...video viral

Published : Feb 02, 2024, 07:15 PM IST
boy 1

सार

सोशल मीडिया पर कई हैरतअंगेज और मजेदार वीडियो के साथ ही बच्चों के क्यूट वीडियो भी काफी वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही वीडियो स्कूल बॉय का हुआ है टीचर पर ही गुस्सा हो गया है। 

 वायरल डेस्क। सोशल मीडिया बच्चों के वीडियो की भरमार है। रोजाना बच्चों के कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चे को होमवर्क न करने पर टीचर डांटती हैं तो वह उनसे ही गुस्सा हो जाता है। वह अपनी तोतली जुबान में ही रोते-रोते टीचर से न पढ़ने की बात भी कहता है। यह वीडियो देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी।

वीडियो में बच्चा टीचर पर ही नाराजगी जता रहा
वायरल वीडियो में बच्चा ही नजर आ रहा है जबकि उसकी टीचर की केवल आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में टीचर उसे ठीक से होमवर्क न करना पर डांट रही है तो बच्चा पहले तो अपनी मां पर ही सारी गलियां मढ़ देता है। वीडियो में वह कह रहा है कि ‘ मम्मी ने लिखा लिखाकर कर पागल कर दिया मुझे’। टीचर ने जब उससे कहा कि इसे सुधार कर दोबारा लिखो तो वह तोतली जुबान में कह रहा है, मैं नहीं लिखूंगा। वह कह रहा है कि तुमसे तो मुझे पढ़ना ही नहीं है। अंत में वह कुछ ऐसा कहता है कि वीडियो वायरल हो जाता है। टीचर के डांटने पर वह कहता है, मेरी मम्मी  ने मुझे डरना नहीं सिखाया। उसकी बातें सुनकर हर किसी की हंसी निकल जा रही है। 

पढ़ें इस क्यूटनेस पर सब कुर्बान, बजरंगबली से मन की बात करती बच्ची का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चे की क्यूट बातों और रोते-रोते टीचर के सामने ऐसी बड़ी-ब़ड़ी बातें कहते सुन यूजर्स इसे खूब पसंद करने के साथ शेयर भी कर रहे हैं। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ