Ayesha Khan के लिए क्यों वायरल हो रहा ‘Cheap Woman’, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Published : Nov 21, 2025, 12:50 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा खान ने बिग बॉस 17 से सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद तो वे लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं। उन्होंने सनी देओल की फिल्म जाट से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। सोशल मीडिया पर एक कमेंट को लेकर वे फिर चर्चाओं में  हैं।

PREV
16

जाट से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद आएशा खान अब कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2 में काम करने के लिए तैयार हैं। वे लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। 

26

आएशा खान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कुछ ज्यादा है तैश में हैं। काफी लंबे वक्त से ट्रोलिंग का सामना कर रहीं आएशा खान ने हाल ही में एक यूजर्स को करारा जवाब दिया है।

36

आयशा खान ने हाल ही में स्टार कास्ट के साथ "किस किसको प्यार करूं 2" के प्रमोशन का एक वीडियो शेयर किया था। इस पर रिएक्ट करते हुए, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "इसको बस आयटम दिखाने के लिए रखा है, ‘cheap woman’।"

46

इस पर आयशा ने अपने अंग विशेष के लिए जवाब लिखा, "मैं इसे हर जगह साथ लेकर जाती हूं, दुर्भाग्य से कहें या सौभाग्य से, यह मेरे शरीर का एक पार्ट है। अभी इसे ब्रेक करना नहीं सीखा है।"

56

आएशा खान एक और ट्रोलर्स को भी जवाब दिया जिसने उन पर हर जगह ओवरएक्टिंग करने का आरोप लगाया था, और कहा, "हर जगह मत आओ फिर। तो फिर हर जगह मत आना।"

66

आयशा खान ने एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के डेली सोप 'कसौटी ज़िंदगी की' से की थी। उन्होंने 2020 में 'बालवीर रिटर्न्स' शो से पूरी तरह से टेलीविज़न पर शुरुआत की। बाद में वह मुनव्वर फ़ारूक़ी के कथित झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिए बिग बॉस 17 में नज़र आईं। वह आठवें स्थान पर रहीं, लेकिन उन्हें काफ़ी पहचान मिली।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories