Published : Nov 17, 2025, 05:04 PM ISTUpdated : Nov 17, 2025, 06:49 PM IST
हिमाचल प्रदेश के रालाउने महोत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लेकिन फ़ोटोग्राफ़र लक्ष्य पुरी ने बिना परमिशन और क्रेडिट के तस्वीरों के इस्तेमाल का विरोध किया है। उन्होंने फॉलोअर्स से ऐसी पेजों की उनसे शिकायत करने को कहा है।
हिमाचल प्रदेश के रालाउने महोत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, लेकिन वायरल तस्वीरों के ओरिजनल क्रिएटर लक्ष्य पुरी का कहना है कि उनके काम को बिना परमिशन और क्रेडिट के लोग अपने नाम से रिलीज कर रहे हैं।
27
मार्च 2025 में हिमाचल प्रदेश में रालाउने महोत्सव सेलीब्रेट किया गया था। इसमें तस्वीरें क्लिक करने वाले फ़ोटोग्राफ़र लक्ष्य पुरी ने इंस्टाग्राम पर अपने फ़ॉलोअर्स से उन पेजों की रिपोर्ट करने की अपील की है, जो उनकी सहमति के बिना उनके काम को शेयर कर रहे हैं। वहीं इस फेस्टीवल को कवर करने वाले मुद्दे को
37
लक्ष्य पुरी ने लिखा, "अगर आपको कोई पेज बिना अनुमति के इन तस्वीरों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे, तो प्लीज मुझे बताएं।" उन्होंने आगे कहा कि कई अकाउंट बिना अनुमति लिए या ओरिजिनल फ़ोटोग्राफ़रों को पहचाने बिना ही इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
47
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर, उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि बिना किसी क्रेडिट के ये तस्वीरें कितनी जल्दी इंटरनेट पर वायरल हो गईं। उन्होंने कहा, "आर्टिस्ट और क्रिेएटर कई दिन जगहों की खोज, शूटिंग, एडीटिंग और सच्ची कहानियां बताने में बिता देते हैं।
लक्ष्य पुरी ने आगे कहा- कुछ पेज हमारे काम इस तरह चोरी कर लेते हैं, उसका इस्तेमाल अपने अकाउंट बढ़ाने के लिए करते हैं, और न तो क्रेडिट देते हैं और न ही परमिशन मांगते हैं।" उन्होंने पूछा, "अगर क्रिेएटिव कंटेंट के साथ ऐसा विहेब किया जाता है, तो वे कब तक काम करते रहेंगे?"
67
रालाउने महोत्सव में लक्ष्य पुरी के साथ शूटिंग करने वाले फ़ोटोग्राफ़र कंवर पाल सिंह ने भी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आप जगह-जगह जाते हैं, फ़ोटोग्राफ़ी के प्रति अपने जुनून को शेयर करते हैं और अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हैं, लेकिन कोई आपके काम को अपना बताकर उसे पेश कर देता है।
77
कंवर पाल सिंह ने कहा कि यह एक दुखद सच्चाई है और यही एक बड़ी वजह है कि फ़ोटोग्राफ़ी अपनी प्रामाणिकता खो रही है और जल्द ही फीकी पड़ जाएगी।"