KBC में अमिताभ- धर्मेंद्र ने शेयर किया मजेदार किस्सा, शोले की शूटिंग का था हिस्सा

Published : Nov 12, 2025, 03:04 PM IST

KBC टीवी का सबसे पॉप्युलर क्विज शो में शामिल किया जाता है। बीते 25 सालों से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इसमें  टॉप सेलेब्रिटी शिरकत करते हैं। यहां हम उस शो के बारे में आपको बता रहे हैं, जब  धर्मेंद्र ने कई राज पर से पर्दा उठाया था।   

PREV
17

केबीसी में जब शोले की टीम पहुंची तो हॉट सीट पर हेमा मालिनी और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी सवालों का जवाब देने पहुंचे। वहीं वीडियो कॉल के जरिए धर्मेंद्र भी जुड़ गए थे।

27

धर्मेंद्र ने कौन बनेगा करोड़पति के इस शो में शूटिंग के दौरान के रोचक किस्से शेयर किए थे। उन्होंने बताया कि वे एक बार 28 मील पैदल चलकर शूटिंग की लोकेशन पर आए थे। अपने यार जय से मिलने की भी ख्वाहिश थी।

37

धर्मेंद्र ने बताया कि यूं तो वे औऱ अमिताभ अक्सर मोटर साइकिल पर ही शूटिंग की लोकेशन पर पहुंचते थे। लेकिन उन दिनों हेल्थ प्रॉब्लम्स के चलते उन्हें पैदल चलने की सलाह दी गई थी। इसके बाद अकेले 28 मील पैदल चलकर वहां पहुचे थे।

47

धर्मेंद्र ने बताया कि यूं तो वे औऱ अमिताभ अक्सर मोटर साइकिल पर ही शूटिंग की लोकेशन पर पहुंचते थे। लेकिन उन दिनों हेल्थ प्रॉब्लम्स के चलते उन्हें पैदल चलने की सलाह दी गई थी। इसके बाद अकेले 28 मील पैदल चलकर वहां पहुचे थे।

57

धर्मेंद्र ने बताया वे अक्सर 50 फीट ऊंची टंकी पर अपना खाना ले जाते थे, वहीं बैठकर वे खाना खाते थे। अक्सर कैमरामैन वहा से गांव का सीन कैद करते थे। वहीं से पूरी लोकेशन को देखना अद्भुत अनुभव होता था। 

ये भी पढ़ें-

हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

67

धर्मेंद्र ने बताया कि वहां पर तंदूरी रोटी जो पकती थी, वो स्वाद उन्हें आज भी याद है। वैसा खाना अब खाने नहीं मिलता। अमिताभ ने भी बताया, पूरी यूनिट साथ में खाना खाते थे। उस भोजन का तो कोई मुकाबला ही नहीं है।
 

77

रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी इस बातचीत में शामिल थे। अमिताभ तो उन्हें बसंती कहकर ही बुला रहे थे। वहीं जैसे ही धर्मेंद्र वीडियो कॉल से जुड़े हेमा मालिनी उन्हें देखते ही रह गईं।

ये भी पढ़ें- 

Dharmendra ने अमिताभ बच्चन को बताया था झूठा, जया ने हेमा मालिनी के लिए कह दी थी ये बात

Read more Photos on

Recommended Stories