'ना कैश ना UPI’ सब्जी उठाई और हो गया फरार ! देखें हाथी का बच्चे का Viral Video

Published : Jun 25, 2025, 05:15 PM IST
'ना कैश ना UPI’ सब्जी उठाई और हो गया फरार ! देखें हाथी का बच्चे का Viral Video

सार

सोशल मीडिया पर हाथी के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने परिवार के साथ सड़क पर चलते हुए एक सब्जी वाले के ठेले से सब्जी लेकर मस्ती करता दिखता है।

अपने परिवार के साथ जा रहे एक हाथी के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नन्हा हाथी रास्ते में एक सब्जी वाले के ठेले पर जाता है और उससे सब्जी लेकर आगे बढ़ जाता है। वीडियो देखकर कई लोग हाथी के बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हो गए।

 

सब्जी मांगता दिखा हाथी का बच्चा

वीडियो को एक्स पर सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो भारतीय वन सेवा के रिटायर्ड अधिकारी है। इस वीडियो को अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। देखा जा सकता है, हाथियों का झुंड रोड पर जा रहा होता है। इसी बीच एक छोटा सा हाथी का बच्चा झुंड से निकलकर सीधे पास में स्थित सब्जी की ठेले पर चला जाता है। इस दौरान मां उसे खीचने की कोशिश करती है लेकिन वो एक नहीं सुनता। इसी बीच वो ठेले से सब्जी उठाकर भाग जाता है। वीडियो शेयर करते हुए नंदा ने हाथी के बच्चे को छोटू कहकर बुलाया और लिखा, "छोटू के लिए झटपट नाश्ते का ब्रेक"

नेटिजन्स ने जताया प्यार

एक शख्स ने ये बिल्कुल मुझे मेरी बेटी की याद दिलाता है। जो हर सुबह स्कूल जाने से पहले मेरे मना करने के बाद बिस्कुट खरीदती है। ये हाथी भी उसके जैसा व्यहवार कर रहा है। अन्य यूजर लिखते हैं-यहां देखने वाली बात है। हाथी ने किसी से कुछ छीना नहीं बल्कि वह उनका इंतजार कर रहा था। जैसे ही महिला ने उसे सब्जी दी। वो चला गया। एक ने लिखा-बच्चा तो बच्चा है चाहे तो वो इंसान को हो या फिर जानवर का। कुल मिलाकर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और हर कोई हाथी की मस्ती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया
दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन