दिखने में स्वीट अंदर से चीट, Ice Cream खाने से पहले जरूर देखें ये Viral Video

Published : Jun 25, 2025, 04:44 PM IST
दिखने में स्वीट अंदर से चीट, Ice Cream खाने से पहले जरूर देखें ये Viral Video

सार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। जहां लोकल फैक्ट्री में आइसक्रीम बनाई जा रही है। अब वीडियो देखने के बाद खुद तय करें, इसे कभी दोबारा टेस्ट करना चाहेंगे या नहीं।

बचपन की कई यादें ऐसी होती हैं जो हमें आज भी ताजा लगती हैं। उनमें से एक है आइसक्रीम, वो भी बार वाली। हम सब 2-3रुपये में खरीदते थे, अब उसकी कीमत बढ़ गई है। आजकल वो 5-10 रुपये में मिलती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात क्यों? क्या आपको पता है कि ये आइसक्रीम कैसे बनती है? क्योंकि आमतौर पर किसी ने भी आइसक्रीम बनाने की प्रक्रिया नहीं देखी होगी। तो आज हम आपको दिखाते हैं कि 5-10 रुपये वाली ये आइसक्रीम कारखाने में कैसे बनती है। पूरी प्रक्रिया देखने के बाद, आप इसे खाने से पहले 100 बार सोचेंगे। पहले ये वीडियो देखिए-

आइसक्रीम बनता देख उड़ जाएंगे होश

हाल ही में एक आइसक्रीम कारखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इसे बहुत ही गंदी तरीके से बनाते हुए दिखाया गया है। बिना ग्लव्स पहने, गंदे बाल्टियों में और गंदे पानी से आइसक्रीम बनाते देख लोग हैरान हैं। वीडियो में, मजदूर पहले प्लास्टिक की बाल्टियों में पानी भरते हैं। फिर उस पानी को नीले रंग के ड्रम में डालकर उसमें रंग और फ्लेवर मिलाते हैं। इसके बाद, वे पानी को आइसक्रीम के सांचे में डालते हैं। फिर उसे फ्रीज कर देते हैं, और आइसक्रीम जमकर तैयार हो जाती है। अह उसे टोकरी में भरकर पैक कर दिया जाता है।

आइसक्रीम आपके घरों तक पहुंचने के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि लोकल कारखाने में बनने वाली ये आइसक्रीम हमारी सेहत के लिए कितनी खतरनाक है। बता दें, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @alim_uddin_04 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

फूड सेफ्टी पर भड़के यूजर्स

गंदगी और बिना हाईजीन के आइसक्रीम बनाने का ये प्रोसेस यूजर्स को राज नहीं आया। कुछ लोगों ने लिखा-इन लोगों के कारण ही दुनिया भर में भारत के खाने का मजाक उड़ाया जाता है। एक ने लिखा- इस वीडियो को देखने के लिए अन्य ने लिखा मैं लोकल या अब तो किसी कंपनी की आइसक्रीम भी ना खाऊं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी