बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से सुलगा कर्नाटक, सोशल मीडिया पर #Justiceforharsha के जरिये न्याय की मांग

हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक सुलग रहा है. इसी बीच राज्य के शिवमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या को हिजाब विवाद (hijab row) से जोड़कर देखा जा रहा है, दरअसल हर्ष (harsha) ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर पोस्ट लिखकर हिजाब को विरोध किया था। हत्या के बाद इलाके में तनाव है, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गये हैं और धारा 144 लागू कर दी गई है।  वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हर्ष की हत्या के बाद  #justiceforharsha ट्रेंड कर रहा है। 
 

ट्रेंडिंग डेक्स : कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद (hijab row) के बीच शिवमोगा में 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष (harsha) की हत्या हो गई है। हत्या के बाद इलाके में की स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है और प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। इलाके के स्कूल-कॉजेल को भी बंद कर दिया है। पुलिस इस हत्या को हिजाब मसले से जोड़कर देखा  रही है। दरअसल, हत्या से कुछ दिन पहले हर्ष ने अपने फेसबुक अकांउट से एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उनसे हिजाब का विरोध किया और भगवा गच्छे का समर्थन किया था। हालांकि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर #Justiceforharsha के जरिये न्याय की मांग की कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा  क्या है मामला..

Latest Videos

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: हिजाब के खिलाफ FB पोस्ट लिखने पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या;मंत्री बोले-उसे मुस्लिम गुंडों ने मारा

ट्विटर पर हर्ष को न्याय दिलाने की उठी मांग
हर्ष की हत्या को लेकर ट्विटर पर #justiceforharsha ट्रेंड कर रहा है, लोग दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि पिछले एक घंटे में #JusticeForHarsha को लेकर पांच से अधिक ट्विट किए जा चुके हैं।  इस हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक और युवा हिंदू की हत्या हो गई है, अब बहुत हो गया है। इन लोगों के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बजरंग दल दोषियों को न बख्शें। 


वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि  हर दिन कहीं न कहीं किशन, रूपेश, हीरा गुजराती, हर्ष को मार रहे हैं, दूसरी ओर वे भारत में मुसलमानों पर हमले की अफवाह फैला रहे हैं। यह जिहाद का नया रूप है, इसमें मीडिया और राजनीतिक नेता शामिल हैं।


अमित नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि #justiceforharsha 'बहुसंख्यक' भारत में मुस्कान सुरक्षित रहेगी। लेकिन हर्ष मारा जाएगा। #JusticeForHarsha #hijab 



कौन था हर्ष़
हर्ष कर्नाटक के शिवमोगा जिले का रहने वाला है। वह पेशे से दर्जी है। इसके अलावा वह बजरंग दल का कार्यकर्ता भी था। शिवमोगा जिले में बजरंग दल का 'प्रकंद सहकार्यदर्शी' (समन्वयक) का पद पर था। हत्या से कुछ दिन पहले उसने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उसने हिजाब विवाद को लेकर अपनी बात रखी ती, फेसबुक पोस्ट में उसने हिजाब को विरोध किया और भवगा गमछे का समर्थन किया था। 

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश ऑफिसर का आया इंडियन फिल्ममेकर पर दिल; दुनिया को लेकर फिक्रमंद है यह कपल; जानिए पूरी कहानी

 

मुसलमान गुंडों ने की हत्या- कर्नाटक के मंत्री
गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र शिवमोग्गा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं कर्नाटक के एक और मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूं। उसकी हत्या ‘मुसलमान गुंडों ने की है। हम गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। 

क्या है हिजाब मामला
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हिजाब का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। बता दें कि हाई कोर्ट ने अंतिम फैसला आने तक स्कूल-कालेजों में धार्मिक प्रतीक वाले कपड़ों के पहनने पर रोक लगाई है। यह कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉजेल से शुरू हुआ यह विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। इस मामले को लेकर राजनेता से लेकर अभिनेता तक अपनी प्रक्रिया दे रहे हैं। इतना है कि नहीं इस विवाद का आग यूपी और मध्य प्रदेश में भी फैल रही है। ऐसे में एक बजरंग दल की कार्यकर्ता की हत्या होने से मामला और भी तूल पकड़ सकता है।  बता दें कि शिवमोगा में शुक्रवार को प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने और हिजाब हटाने से मना करने पर 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Viral Video: सफेद साड़ी और लाल बिंदी लगा गंगूबाई बनी नजर आईं युजवेंद्र चहल की वाइफ, धोलिडा पर किया धांसू डांस

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts