10 साल के संत को क्यों मारना चाहता है Lawrence Bishnoi ?

Published : Oct 30, 2024, 11:49 AM ISTUpdated : Oct 30, 2024, 01:01 PM IST
Lawrence Bishnoi Abhinav Arora

सार

10 वर्षीय बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी मां ज्योति अरोड़ा ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।

वायरल न्यूज । बाल संत बाबा के नाम से फेमस 10 वर्षीय अभिनव अरोडा की मां ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि "हमें आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक कॉल मैसेज मिला, जिसमें हमें धमकी दी गई थी कि अभिनव को मार दिया जाएगा। कल रात, हमें एक कॉल आया जो मैंने मिस कर दिया। हमें आज उसी नंबर से एक मैसेज मिला कि वे अभिनव को मार देंगे।
 

अभिनव अरोड़ा की मां ने किया बड़ा दावा
“अब अभिनव अरोड़ा की मां ने दावा किया है कि उन्हें कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा मैसेज मिला है। ये खबर वायरल होने के बाद नेटीजन्स इस पर संदेह जता रहे हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि ये खाली पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। एक शख्स ने लिखा अब तो कुरकुरे चोरी होने पर भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया जाता है। एक 10 साल के लड़के से बिश्नोई गैंग की भला क्या दुश्मनी हो सकती है। ये सब अरोड़ा फैमिली का प्रोपेगेंडा है। वहीं दूसरे ने लिखा, जब से अभिनव अरोड़ा की सच्चाई के बारे में खुलासा हुआ है ये फैमिली अनर्गल आरोप लगा रही है। ये इतना नीचे गिर सकते हैं, भरोसा नहीं होता ।

अरोड़ा फैमिली में मुद्दा डायवर्ट करने  चली चाल? 

अभिनव के पिता और तरूण राज अरोड़ा पर ऐसा आरोप लगा है कि वे ही अभिनव के प्रवचनों को तैयार करते हैं। असल में बाल संत को कहीं विशेष ज्ञान नहीं मिला है। ये सब अंधाधुंध कमाई के लिए सिखाया-पढ़ाया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के निशाने पर सलमान खान 

बिश्नोई के शूटर ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, तीन बार के विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या की है। इससे पहले साल 2022 में सिंगर सिद्धू मूस वाला को भी इसी गैंग ने गोलियां से छलनी कर दिया था। बाबी सिद्दीकी को सलमान खान के साथ दोस्ती की कीमत चुकानी पड़ी है। बिश्नोई का मेन टारगेट सलमान खान है, जिसका मानना है कि एक्टर ने काले हिरण का शिकार किया है, इसके लिए उसे मंदिर में आकर माफी मांगनी पड़ेगी।
 
ये भी पढ़ें-

अयोध्या में साधुओं की चप्पल से पिटाई, चौंका देगी ये वजह, वीडियो वायरल

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल
जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो