52 CR में बिका एक केला, बस सिंपल से टेप ने बदल दी किस्मत

Published : Nov 21, 2024, 08:18 PM ISTUpdated : Nov 22, 2024, 10:33 AM IST
banana art auction

सार

न्यूयॉर्क की एक आर्ट गैलरी में दीवार पर टेप से चिपके केले की नीलामी 52 करोड़ रुपये में हुई! कला के इस अनोखे नमूने ने सबको हैरान कर दिया।

वायरल न्यूज, banana art auction art gallery new york kela expensive artwork । भारत में केला बारह महीनों मिलता है। 20 रुपए से शुरु होकर 50 और 60 रुपए में 12 केले मिल जाते हैं। सबसे महंगा केला महज 5 रुपए में एक मिल जाता है। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक केला 52 करोड़ रुपए में बिक सकता है। आप इसे मजाक मान सकते हैं। लेकिन जब चीजें आर्ट से जुड़ जाती हैं तो वे अनमोल हो जाती हैं. कला के पारखियों को यदि कोई बात जंच जाए तो वे इसकी मनचाही कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं।

एक केला से बने आर्ट की 52 करोड़ में नीलामी

अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में एक बेहद अनोखी आर्ट गैलरी कॉमेडियन का ऑक्शन किया गया था। इसमें एक बनाना यानि केला की नीलामी हुई है, जो एक वॉल पर टेप से चिपका गया था। इस एक केला को खरीदने के लिए नीलामी में शामिल हुए शख्स 6.2 मिलियन डॉलर यानि 52 करोड़ रुपए की कीमत चुकाएगा।
 


 'कॉमेडियन' की नीलामी की कीमत सुन चौंके लोग

कला अनमोल है, दुनियाभर में अक्सर दुर्लभ पेंटिंग नीलामी में कीमतें लोगों को चौंका देती हैं। न्यूयॉर्क के सोथबी ऑक्शन हाउस में एक बनाना आर्ट की नीलामी का आयोजन किया गया था। यहां मौरिजियो कैटेलन के कलाकृति 'कॉमेडियन' ( दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला ) के लिए एक बंदे ने 5.2 मिलियन डॉलर की बोली लगाई, तमाम फॉर्मेल्टी के बाद इसने 6.2 मिलियन डॉलर( 52 करोड़ रुपए) चुकाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केले को 35 सेंट में खरीदा गया था । वहीं आर्ट बनने के बाद जस्टिन सन की तरफ से उस आर्टवर्क के लिए 5.2 मिलियन डॉलर की बोली लगाई । इसकी नीलामी 8 लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें- 

12 लाख का खाना नहीं आया पसंद, मेहमानों ने जो किया....दुल्हन की हो ऐसी हालत

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका